Jodhpur News: पत्नी की हत्या कर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. यह मामला जोधपुर रातानाडा थाना पुलिस का है, जहां कुछ दिन पहले पत्नी के सिर पर वार करके पत्नी को मौत के घाट उतार कर फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने 8 दिन बाद गिरफ्तार किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


रातानाडा थाना के थाना अधिकारी प्रदीप डागा ने बताया कि पत्नी की हत्या कर नगर निगम का सफाई कर्मी 8 दिन से फरार चल रहा था, जो की हत्या करने के बाद बीकानेर और उसके बाद हरिद्वार चला गया पुलिस पीछा करते हुए हरिद्वार तक गई लेकिन खाली हाथ रही.


यह भी पढ़ेंः Naresh Meena Slap Incident: जो नरेश मीणा ने किया, वो प्री-प्लॉन था- डॉ. सौम्या झा



आखिरकार वह बीकानेर होते हुए पुन जोधपुर पहुंचा और इसी दौरान पुलिस ने पुलिस लाइन के सामने से एक टेंपो से उसे नीचे उतार गिरफ्तार किया. डागा ने बताया कि अजय बारासा ने 5 नवंबर की देर रात 1:00 बजे अपनी पत्नी की हत्या की थी. हत्या करने के बाद फरार हो गया और जोधपुर होते हुए बीकानेर और उसके बाद हरिद्वार चला गया था. 



वहीं, कुछ दिन रहा और फिर बीकानेर होते हुए जोधपुर आया. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि रात में पत्नी के साथ कहासुनी हो गई थी और इसी के चलते उसने सिर पर डंडे से वार कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी. 



बता दे की हरिजन बस्ती के रहने वाले नगर निगम के सफाई कर्मी और निगम के अतिक्रमण टीम के तैनात अजय बारासा ने अपनी पत्नी की हत्या की थी 6 नवंबर को सुबह जब बच्चे मौसी के घर से जब घर लौटे तो मां को आंगन में लेटे हुए पाया और बच्चों के अनुसार, जब घर पहुंचे तो चदर हटाकर देखा तो मां लहू लुहान हालत में आंगन में पड़ी थी. 



इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंची और तमाम साक्ष्य जुटाए लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुकाथा. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने टीमे भी लगाई लेकिन पुलिस को 8 दिन बाद सफलता हाथ लगी है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है.