Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर जिले के भोपालगढ़ में एक बागोरिया नाम का गांव बसा हुआ है, जहां पर माता रानी का एक मंदिर है. इस मंदिर की खास बात यह है कि यहां का पुजारी एक मुस्लिम है जिनका नाम जमालुद्दीन है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

  
जानकारी के मुताबिक, 600 साल पहले जमालुद्दीन का पूरा खानदान सिंध से मालवा मध्यप्रदेश की तरफ रवाना हुआ था. वहीं, रास्ते में ऊंट का पैर टूट गया था. इसके बाद रात के आराम के लिए बागोरिया की पहाड़ियों में रुक गए थे.