राजस्थान का ऐसा मंदिर, जहां माता रानी के गुस्से होते ही बावड़ी का पानी हो जाता है लाल
Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर जिले के भोपालगढ़ में एक ऐसा मंदिर है, जहां माता रानी के गुस्सा होने पर पास की बावड़ी के पानी का रंग लाल हो जाता है. जानें मंदिर की अनोखी कहानी.
Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर जिले के भोपालगढ़ में एक बागोरिया नाम का गांव बसा हुआ है, जहां पर माता रानी का एक मंदिर है. इस मंदिर की खास बात यह है कि यहां का पुजारी एक मुस्लिम है जिनका नाम जमालुद्दीन है.
जानकारी के मुताबिक, 600 साल पहले जमालुद्दीन का पूरा खानदान सिंध से मालवा मध्यप्रदेश की तरफ रवाना हुआ था. वहीं, रास्ते में ऊंट का पैर टूट गया था. इसके बाद रात के आराम के लिए बागोरिया की पहाड़ियों में रुक गए थे.