Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर के एक निजी हॉस्पिटल में पिछले 4 घंटे से हंगामा चल रहा है. कैंसर पीड़ित को इंजेक्शन लगाने को लेकर हंगामा हो रहा है. कहा जा रहा है कि कैंसर को ठीक करने का इंजेक्शन 3 लाख 95 हजार का है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेंः Ganesh Chaturthi: राजस्थान का वो गणेश मंदिर, जो भूतों के चोर ने बनाया


जानकारी के अनुसार, बीते 7 सितंबर को कैंसर पीड़िता इंजेक्शन को लगाया गया था. वहीं, इंजेक्शन का बैच नंबर मिलान करने पर मिलान नहीं हुआ, जिसके बाद यहां हंगामा हुआ. फिलहाल यहां अस्पताल के बाहर भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है. ऐसे में हम आपको बताएंगे कि क्या सच में कैंसर को रोकने का कोई इंजेक्शन?  इसका जवाब हां है. कैंसर के इलाज के लिए इंजेक्शन का इस्तेमाल किया जाता है. 



इंजेक्शन और ड्रिप 
कैंसर का इलाज कैंसर की दवाइयां, इंजेक्शन और ड्रिप के रूप में नस के माध्यम से, सेंट्रल लाइन, PICC लाइन या पोर्टाकैथ के माध्यम से ली जा सकती हैं. कभी-कभी इसे मांसपेशियों में या त्वचा के नीचे इंजेक्शन के जरिए दिए जाती है. 


डिस्क्लेमर- ये लेख गूगल से प्राप्त जानकारी के मुताबिक है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है. जिसका इसका मकसद सिर्फ जानकारी देना है. स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह या जांच के लिए, किसी पेशेवर डॉक्टर से बात करें.