Justice mm srivastava cj of rajasthan high court : राजस्थान हाईकोर्ट को नए साल की शुरूआत से पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा तोहफा दिया है. राजस्थान हाईकोर्ट मूल के दो जस्टिस को चीफ जस्टिस बनाने एवं राजस्थान को भी चीफ जस्टिस देने की सिफारिश कर दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने राजस्थान हाईकोर्ट के एक्टिंग सीजे एमएम श्रीवास्तव को राजस्थान का चीफ जस्टिस बनाने की सिफारिश की है. कॉलेजियम बैठक में राजस्थान हाईकोर्ट के सीनियर जस्टिस विजय विश्नोई को गुवाहाटी हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस एवं सीनियर जस्टिस अरूण भंसाली को देश के सबसे बडे इलाहाबाद हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाने की सिफारिश की गई है.


सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चन्द्रचूड की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम में जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस बीआर गवई ने कॉलेजियम की बैठक की है। संभावना है कि जल्द ही केन्द्र सरकार की ओर से नियुक्ति के लिए वारंट जारी किए जा सकते है. राजस्थान हाईकोर्ट के सीनियर जस्टिस विजय विश्नोई 08 जनवरी 2013 से राजस्थान हाईकोर्ट में जस्टिस के पद पर कार्य कर रहे है.


11 वर्ष तक राजस्थान हाईकोर्ट में जस्टिस के पद पर कार्य करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय के साथ ही 652 रिर्पोटेबल जजमेंट दिए है। राजस्थान हाईकोर्ट के सीनियर जस्टिस अरूण भंसाली भी 08 जनवरी 2013 को राजस्थान हाईकोर्ट में जस्टिस पद पर नियुक्त हुए करीब 11 साल जस्टिस के पद पर रहते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णयों के साथ 1230 रिपोर्टेबल जजमेंट भी दिए है.


ये भी पढ़ें - 1 जनवरी से 450 रूपये में मिलेगा गैस सिलेंडर, 'मोदी की गारंटी' को पूरा करने का काम शुरू किया भजनलाल सरकार- सीपी जोशी


ऐसे में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने उनको देश के सबसे बडे इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के पर भेजने की सिफारिश की है. राजस्थान हाईकोर्ट के एक्टिंग सीजे एमएम श्रीवास्तव जो कि छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से है उनको 10 दिसम्बर 2009 में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में जस्टिस के पद पर नियुक्त किया और बाद में उनको 18 अक्टूबर 2021 को राजस्थान हाईकोर्ट में स्थानान्तरित कर दिया गया.


वर्तमान में राजस्थान में एक्टिंग सीजे के रूप में कार्य कर रहे है ऐसे में उनकी वरिष्ठता को देखते हुए कॉलेजियम ने उनको राजस्थान हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाने की सिफारिश कर दी है.