Rajasthan News: जोधपुर में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लापता होने के पोस्टर अब उनके विधानसभा क्षेत्र में लगे हुए नजर आए. आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरदारपुर विधानसभा से चुनाव लड़ते हैं और उनकी विधानसभा क्षेत्र सरदारपुर के लोगों के द्वारा ही अब पोस्टर लगाकर लापता होने की सूचना दे रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


जीतने के बाद गहलोत नहीं आए अपने क्षेत्र
लोगों का कहना है कि जीतने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री व सरदारपुरा विधायक कभी भी अपने क्षेत्र में नहीं आए. उनके नहीं आने से क्षेत्र के कई कामों की गति रुक सी गई है. वह चाहते हैं कि विधायक अपने क्षेत्र में आए और जनता की सुध ले. हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री और सरदारपुरा विधायक अशोक गहलोत कुछ समय पहले जोधपुर तो आए थे, लेकिन अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा नहीं किया था, जिससे क्षेत्र के लोगों में आक्रोश का माहौल है. 



आपको बता दें कि सरदारपुर विधानसभा के वार्ड नंबर 69 रातानाडा स्थित सांसी कॉलोनी में इन पोस्टर को क्षेत्र के लोगों द्वारा लगाया गया है. पोस्टर को लगाने वाले सांसी बस्ती के ही रहने वाले अजय सांसी ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री व सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशोक गहलोत वैसे तो हमेशा कहते थे कि मैं धांसू दूर नहीं, लेकिन अब लगता है कि वह हमसे दूर हो गए हैं. इसके अलावा उन्होंने पोस्टर में लिखा कि विधानसभा चुनाव लड़ने के बाद से ही लापता है. कहीं दिखे, तो बोलिए कि विधानसभा में जाएं और विकास के लिए कुछ करें.



रिपोर्टर- राकेश कुमार भारद्वाज


ये भी पढ़ें-  राजस्थान सरकार की इस नई योजना में एक फोन कॉल पर मिलेगा 10 हजार का इनाम..! 



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!