Gajendra Singh Shekhawat tweeted about Rahul Gandhi: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखवात (Gajendra Singh Shekhawat) ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि बड़े दुख की बात है कि देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी अब अपने नामदार युवराज के दवाब में 'copy & paste' वाली पार्टी बन कर रह गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट कर लिखा,'' बड़े दुख की बात है कि देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी अब अपने नामदार युवराज के दवाब में 'copy & paste' वाली पार्टी बन कर रह गई है. राजनीतिक लोलुपता की पराकाष्ठा करते हुए अब राहुल गांधी वाले दुर्विकार कांग्रेसपार्टी भी अंगीकार करने लगी है. पिछले 10 वर्षों में यशस्वी प्रधानमंत्री जी को 110 से अधिक अपशब्द कहने वाली कांग्रेस के अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी के नाम भाजपा अध्यक्ष श्री  @JPNadd जी का खुला पत्र." उन्होंने पत्र साझा किया है.




हालांकि ये पत्र बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखा है. पत्र की महत्वपूर्ण बातें. '' आदरणीय खड़गे जी, आप राहुल गांधी सहित अपने अन्य नेताओं की करतूतों को या तो भूल गए हैं या जानबूझकर नजरअंदाज किया है." पत्र में राहुल गांधी के अलावा सैम पित्रोदा से लेकर इमरान मसूद और दिग्विजय सिंह का भी जिक्र किया गया है.