जोधपुर में रिकॉर्डतोड़ बारिश, जाते-जाते सर्दी फिर रूक गयी, तापमान में भारी गिरावट
Rajasthan Weather News : राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से कई जिलों में रविवार को बारिश हुई, जिससे पारा गिर गया, जयपुर और जोधपुर समेंत कई इलाकों में कभी कम तो कभी ज्यादा बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गयी है. 5 डिग्री तक की गिरावट तापमान में दर्ज की गयी है. हालांकि रात का तापमान बढ़ा है.
Rajasthan Weather News : राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से कई जिलों में रविवार को बारिश हुई, जिससे पारा गिर गया, जयपुर और जोधपुर समेंत कई इलाकों में कभी कम तो कभी ज्यादा बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गयी है. 5 डिग्री तक की गिरावट तापमान में दर्ज की गयी है. हालांकि रात का तापमान बढ़ा है.
सबसे ज्यादा बारिश जोधपुर में हुई है. जो 7.3 मिमी दर्ज हुई है. जोधपुर में 11 साल बाद इस महीने में बारिश हुई है, वहीं जयपुर में 6.6 मिमी बारिश हुई है. जो पिछले 10 साल में फरवरी में हुई बारिश में सबसे ज्यादा है. मौसम विभाग की माने तो पूर्व राजस्थान में अभी भी इस एक्टिव हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा.
आंकड़ों की बता करें तो इससे पहले जोधपुर मे 2014 में इतनी बारिश हुई थी और जयपुर में 2015 के बाद इस बार 2024 में इतनी ज्यादा बारिश हुई ङै. वहीं अजमेर में 2017 के बाद इस बार सबसे ज्यादा बारिश हुई है. वहीं बाड़मेर में 2014 से फरवरी में बारिश हुई ही नहीं थी. Nagaur News : नागौर में मंहत की हत्या, इलाके में सनसनी पुलिस जांच जारी
दिन और रात के तापमान की बात की जाए तो श्री गंगानगर का न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं चूरू का न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री रहा. पिलानी फतेहपुर जैसलमेर का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री के करीब दर्ज हुआ. इसी के साथ डूंगरपुर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों के तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.
बारिश के चलते सबसे ज्यादा तापमान जिन जिलों में कम हुआ है वो इस प्रकार हैं
बाड़मेर 5.5° गिरा पारा
अजमेर में 2 डिग्री सेल्सियस
जयपुर में 2.4 डिग्री सेल्सियस
जैसलमेर में 2.3 डिग्री सेल्सियस
जोधपुर में 3.4 डिग्री सेल्सियस
फलौदी में 4.8 डिग्री सेल्सियस
बीकानेर में 2.3 डिग्री सेल्सियस
चूरू में 1 डिग्री सेल्सियस
धौलपुर में 3.1 डिग्री सेल्सियस