Jodhpur Road Accident: जोधपुर-जैसलमेर नेशनल हाई वे संख्या 125 पर आगोलाई के निकट रामदेवरा दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप गाड़ी का टायर फटने की वजह सें संतुलन बिगड़ कर पलट गई. हादसे में  तीन लोगों की एमडीएम अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं 15 श्रद्धालुओं के घायल होने की खबर है.जिनका एमडीएम अस्पताल में ईलाज चल रहा है. 


श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप गाड़ी पलटी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रत्यशदर्शियों के अनुसार आगोलाई से बम्बोर के बीच सांडेराव पाली से रामदेवरा बाबा के दर्शन कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप गाड़ी का पिछला टायर फट जाने की वजह से पिकअप अंसतुलित होकर पलट गयी एवं खेजड़ी के पेड़ से टकराकर रूकी. पिकअप गाड़ी में सुमेरपुर के 18 श्रद्धालु सवार थे. जिसमें लगभग डेढ दर्जन लोग घायल हुऐ.


 हादसे में तीन लोगों की मौत, 15 श्रद्धालु घायल


हादसे होते देखकर आसपास की दुकानों एवं ढाणियों से लोग दोड़कर आये एवं पिकअप में सवार सवारियों को बाहर निकाला और निजी वाहन की सहायता से जोधपुर एमडीएम अस्पताल रैफर किया. जिसमें सेसांडेराव पाली के गावं कोशिले निवासी 35 वर्षीय श्रद्धालु राधा पत्नी भवंराराम,32 वर्षिय लीला पत्नी नेमाराम, एवं 40 वर्षिय रूपाराम पुत्र नेमाराम सभी जाति देवासी  तीनों की एमडीएम अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत हो गयी है. 


ये भी पढ़े- Barmer: स्कॉर्पियो और कार की जोरदार भिड़ंत, हादसे में 3 लोगों की मौत, 6 से अधिक लोग घायल


ये हुए घायल 


इस हादसे में छत्राराम पुत्र अमराराम जाति देवासी उम्र 17 साल, कालुराम पुत्र हाकमाराम उम्र 60 वर्ष, प्रकाश पुत्र मोतीलाल उम्र 13 साल, बाबु पत्नी बालुराम, उम्र 60 साल, जति पत्नी जोगाराम उम्र 50 वर्ष, जोताराम पुत्र करनाराम उम्र 70 साल ,जोगाराम पुत्र फगलुराम उम्र 70 साल, भाणी पत्नी देवाराम उम्र 30 साल, किशन पुत्र देवाराम उम्र 7 वर्ष, भनु पत्नी नारायणराम देवासी उम्र 25 साल, दरिया पत्नी राजुराम उम्र 25 साल, लोकेश पुत्र राजुराम उम्र 1 साल, रविन्द्र पुत्र भवंराराम उम्र 5 वर्ष, राजुराम पुत्र हवाराम उम्र 26 साल सहित 15 घायलों का एमडीएम अस्पताल में ईलाज चल रहा हैं.


गाड़ी का टायर फटने की वजह सें संतुलन बिगड़ा


वहीं घटना की जानकारी मिलने पर आगोलाई चोकी प्रभारी रूगाराम एवं बालेसर थाने के हेड कांस्टेबल बचना राम मय जाब्ता मौके पर पहुंचे वाहन को सड़क से हटाया गया,एवं यातायात को सूचारू किया गया. कांस्टेबल चुतराराम चौधरी ने अपनी जान जोखिम में डालकर पिक अप गाड़ी के नीचे दबे दो लोगो को की जान बचाई.