आरएसएस के स्वयंसेवकों ने निकाला पथ संचलन, भारत माता के जयघोष से गूंजा बिलाड़ा
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बिलाड़ा नगर की ओर दुर्गाष्टमी व विजयादशमी पर्व के उपलक्ष्य में भव्य पथ संचलन निकाला गया. बिलाड़ा खण्ड प्रचार प्रमुख जुगल किशोर महेश्वरी डॉ महेंद्र पटेल ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बिलाड़ा नगर के विभिन्न शाखाओं के स्वयंसेवकों ने घोष वादन के साथ कदम से कदम मिलाकर किया
Bilara: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बिलाड़ा नगर की ओर दुर्गाष्टमी व विजयादशमी पर्व के उपलक्ष्य में भव्य पथ संचलन निकाला गया. बिलाड़ा खण्ड प्रचार प्रमुख जुगल किशोर महेश्वरी डॉ महेंद्र पटेल ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बिलाड़ा नगर के विभिन्न शाखाओं के स्वयंसेवकों ने घोष वादन के साथ कदम से कदम मिलाकर किया. बिलाड़ा बाजार ,अजमेर रोड़ से शुरू होकर बस स्टैंड, नई सड़क, सोजती गेट, बढेर चौक, सदर बाजार, मोती चौक, रामदेव चोक माताजी मंदिर से होते हुए पथ संचलन निकाली जो अजमेर रोड़ पर स्थित मार्केटिंग गोदाम में संचलन सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम के पूर्व मुख्य अतिथि लक्ष्मीनारायण दवे, बौद्धिककर्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जोधपुर प्रान्त के घोष प्रमुख थे.
Dussehra puja 2022: क्यों खास है इस बार दशहरा पर्व, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त, विधि और महत्व
दवे ने कहा कि शास्त्रों के अनुसार विजयादशमी के दिन महिषासुर मर्दिनी मां दुर्गा और मर्यादा पुरुषोत्तम राम की पूजा-अर्चना की जाती है. दुर्गा पूजन करने से आदिशक्ति मां दुर्गा की कृपा प्राप्त होती है. इससे जीवन में आने वाली विषमताएं, परेशानियां, कष्ट और दरिद्रता का नाश होता है. भगवान श्रीराम की पूजा करने से धर्म के मार्ग पर चलने वालों को विजय प्राप्त होती है.
नवग्रहों को नियंत्रित करने के लिए विजय दशमी पूजा का विशेष महत्व है. किसी भी नए काम को प्रारंभ करने के लिए यह दिन अतिउत्तम होता है. समापन कार्यक्रम में स्वयंसेवको ने योग व्यायाम, दण्ड आदि के प्रयोग किये गये. पूर्व विधायक अर्जुन लाल गर्ग धुरन्दर मेघवाल, चेतन प्रकाश पटेल, बाबुलाल राठोड़ नगर पालिका चेयरमैन पार्षद सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे कानून व्यवस्था के लिए डिप्टी भूपेंद्र सिंह शेखावत थाना प्रभारी बाबूलाल राणा सहित जगह-जगह जाब्ता तैनात रहा.
कोटा का एक ऐसा गांव, जहां विजयादशमी से पूर्व रामनवमी पर हुआ रावण दहन, जानें क्यों