भाई-बहन की सड़क हादसे में मौत के बाद बवाल, सहायता राशि को लेकर धरना
बाड़मेर जिले के नागाणा थाना क्षेत्र के जीरो प्वांइट पर कल बाइक और बस की टक्कर में भाई-बहन की मौत के मामले में लापरवाह बस चालक के खिलाफ कार्रवाई करने व गरीब परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग को लेकर मोर्चरी के आगे धरना दे रहे हैं.
Barmer: बाड़मेर जिले के नागाणा थाना क्षेत्र के जीरो प्वांइट पर कल बाइक और बस की टक्कर में भाई-बहन की मौत के मामले में लापरवाह बस चालक के खिलाफ कार्रवाई करने व गरीब परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग को लेकर मोर्चरी के आगे धरना दे रहे हैं. धरना पर बैठे परिजनों और समाज के लोगों से समझाइश करने बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन राजकीय अस्पताल मोर्चरी पहुंचे.
यह भी पढ़ें-रीट के बाद पटवारी में भी नकल गुरु, परीक्षा हो रही है लेकिन फेल हो रहा है प्रशासन
समाज और परिजनों से समझाइश कर ₹50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने की घोषणा के साथ ही विधायक मेवाराम जैन से प्रेरित होकर कई भामाशाह ने भी सड़क हादसे में मृतक भाई-बहन के परिवार को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. विधायक मेवाराम जैन ने सरकार से भी हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया, जिसके बाद परिजन और समाज के लोग सब उठाने को लेकर राजी हुए. वहीं नागाणा थाना पुलिस ने इस पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए बस को सीज कर दिया है, इसके साथ ही क्षतिग्रस्त बाइक को भी जब कर थाने में रखवाया है.
पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि पूनड़ों की बस्ती निवासी खेताराम पुत्र नखता राम अपनी बहन को लेने भूरटीया गया था और बहन को लेकर वापस घर लौटते वक्त जीरो प्वाइंट कवास के पास सामने से आ रही बस ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बहन को गंभीर अवस्था में जोधपुर रेफर किया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.