Sardarpura : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  के जरिए बजट घोषणा में जोधपुर के विकास कार्यों  में की गई घोषणा की प्रगति को देखने के लिए कलेक्टर लगातार विकास कार्यों का अवलोकन कर रहे हैं. उसी कड़ी में कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने सोमवार को नया तालाब क्षेत्र का दौरा किया. साथ ही जिले की प्रगति रिपोर्ट भी ली.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेः  Somvati Amavasya 2022: वट सावित्री और सोमवती अमावस्या आज, बन रहा है अद्भुत संयोग, जानें शुभ मुहूर्त


बता दें कि, निरीक्षण के दौरान जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त डॉ. इंद्रजीत यादव ने  कलेक्टर को प्रोजेक्ट संबंधित सभी कार्य की प्रगति की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि, मुख्यमंत्री के जरिए  दिए गए नए दिशा निर्देश के अनुसार ही नया तालाब का विकास कार्य किया जा रहा है, जो आगामी जुलाई महीने के आखिरी  तक पूर्ण होने की संभावना है.


वहीं,  कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान संबंधित एजेंसी को नया तालाब क्षेत्र में  वॉटर बॉडी में फाउंटेन तथा स्केटिंग ग्राउंड तथा वर्षा ऋतु से पूर्व पौधारोपण के निर्देश दिए.  साथ ही विकास कार्य के अंतर्गत इंटरलॉकिंग टाईल्स, रेलिंग और वॉल पेंटिंग के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि विकास कार्य में किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए और तय समय पर कार्य पूरा हो .


निरीक्षण के दौरान  कलेक्टर के साथ नया तालाब जोधपुर विकास प्राधिकरण की उपायुक्त एवं प्रभारी अधिकारी चंचल वर्मा, जोधपुर विकास प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता राकेश परिहार एवं अधिशासी अभियंता राजीव कश्यप तथा संबंधित विभागीय अधिकरी उपस्थित रहें.