Sardarpura: महापौर ने वार्डों का दौरा कर निगम की समस्याओं को सही करने के दिए निर्देश
महापौर कुन्ती परिहार ने शुक्रवार को वार्ड 29, 30, 31, 32, 33, 34 का दौरा किया निरीक्षण के दौरान वार्ड के निवासियों ने महापौर की ओर से चलाए गए इस कार्यक्रम को बेहतर पहल बताया.
Sardarpura: महापौर आपके द्वार कार्यक्रम के दसवें दिन महापौर कुन्ती परिहार ने शुक्रवार को वार्ड 29, 30, 31, 32, 33, 34 का दौरा किया निरीक्षण के दौरान वार्ड के निवासियों ने महापौर की ओर से चलाए गए इस कार्यक्रम को बेहतर पहल बताया. उन्होंने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में भी महापौर को अवगत कराया. महापौर उत्तर कुन्ती परिहार ने निगम से संबंधित समस्याओं के तुरंत निस्तारण के निर्देश दिए.
शादीशुदा महिला ने आशिक के साथ बसाई जिंदगी, भीड़ के साथ पहुंचा पति उठा ले गया
निरीक्षण के दौरान कबूतरों का चौक में गांधी मूर्ति से दीवान मेडिकल, इशाकिया गर्ल्स स्कूल के आगे, खेरादियो का वास के तिराहे पर होते हुए पूरा मोहल्ला में रोड और सीवरेज समस्या का समाधान करने, पीएचइडी द्वारा लाइन डालने के दौरान डाला गया मलबा हटाना, सराफा बाजार शौचालय सही करावाने, जगदीश मन्दिर में पानी कम को लेकर पीएचइडी अधिकारी को निर्देश देंने, पंचेटिया हिल पंचमुखी बालाजी में ब्लू पेंटिंग पर कराने, सिटी पुलिस के बाहर डंपिंग को अन्यत्र शिफ्ट करने, टॉयलेट को साफ रखने और मरम्मत करने की समस्या बताई.
घमासान: राजस्थान में जाट मुख्यमंत्री बनाने की मांग, जाट महासभा ने किया बड़ा ऐलान
वहीं, वार्ड 31 में नगर निगम पुरानी भवन के पीछे सड़क की पैचिंग कराने, दुधेश्वर मन्दिर घोड़ों के चोक होदी ठीक करने,नसोजतिया घांची का बास में पीएचइडी से गन्दे पानी सप्लाय होने की समस्या, मानक चोक में कचरे के ढेर को टैक्सी द्वारा दो बार दिन में उठने को और रोड लाइट से संबंधित समस्या रखी.
महापौर ने सभी वार्ड वासियों को विश्वास दिलाया कि जो भी समस्याएं उनकी ओर से बताई गई है, उन समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करवाने का प्रयास किया जाएगा साथ ही अन्य विभागों से संबंधित समस्याओं के संबंध में उन अधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत कराया जाएगा. इस अवसर पर पार्षद असलम खां, हसन खान, मनीष लोढ़ा, धीरज चौहान, सुनील व्यास,अरसद चौहान, दिव्या सोलंकी , विशाल, सुनील बोहरा और नगर निगम उत्तर के अधिकारी मौजूद थे.
जयपुर के दोस्त के साथ पुलिस की वर्दी में डकैती करता है यूपी का खो-खो गोल्ड मेडलिस्ट