Jodhpur: जोधपुर के कुड़ी थानां इलाके के झालामण्ड शताब्दी सर्किल के पास एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव की सूचना के बाद उसके बाद कुड़ी थाना पुलिस के अलावा पूरे सर्किल की थाना पुलिस मौके पर पहुंची.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना करने के बाद शव को कब्जे में लेकर मौके से साक्ष्य जुटाए हैं. मृतक के शरीर पर चोट के भी निशान हैं. सूत्रों की माने तो युवक की हत्या के बाद शव फेंकने का अंदेशा है. फिलहाल युवक की हत्या हुई या कोई हादसा पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं। बोरानाडा एसीपी जयप्रकाश अटल ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि शताब्दी सर्किल के पास एक युवक का शव पड़ा है, जिस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर बोरानाडा सर्किल के तमाम थानों की पुलिस को बुला लिया गया और मौके से साक्ष्य जुटाए गए हैं.


यह भी पढ़ें-रास्ते में शख्स को पकड़कर उसके साथ की गंदी हरकत, बुलाया- मैं तुम्हारी काली गाय


युवक के शरीर पर पुरानी चोट के निशान भी मिले हैं । पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है. वहीं एफएसएल की टीम डॉग स्कॉर्ड और मोबाइल की टीम को भी मौके पर बुला कर साक्ष्य जुटाए गए हैं, अब पुलिस की प्राथमिकता है कि पहले शव की शिनाख्त की जाए और उसके बाद आगे का अनुसंधान शुरू किया जाए. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया हैं.


Reporter- Bhawani bhati


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें