Shergarh: ग्राम सेवा सहकारी समितियों को चलाने के लिए कमेटियों का गठन और निर्वाचन किया गया. ग्राम सेवा सहकारी समिति शेरगढ़, चाबा, कुतलियाबेरा, खिरजा, सोइतरा और साईं सहित कई समितियों के संचालक मंडल निर्विरोध चुने गए. निर्वाचन अधिकारी उम्मेदसिह और शेरगढ़ जीएसएसएस के मुख्य कार्यकारी विरेन्द्र सिंह ने बताया कि शेरगढ़ ग्राम सेवा सहकारी समिति के 839 ऋणी और 564 अऋणी सदस्यों के ऋणी के 11 और अऋणी के लिए 1 वार्डों का गठिन किया गया, जिसमें 1 और 7 वार्ड महिला के लिए, 9 वार्ड अनुसुचित जनजाति और 11 अनुसुचित जाति के लिए आरक्षित किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- पत्नी के प्राइवेट पार्ट में चाकुओं से हमला कर मार डाला, फिर आत्महत्या कर ली


7 वार्ड सामान्य वर्ग के लिए और एक पद पर अऋणी सदस्यों ने आवेदन किया. शेरगढ़, रामगढ़, रामनगर गुमानसिंहपुरा, मल्लीनाथ नगर गांव के जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में शेरगढ़ ग्राम सेवा सहकारी समिति के संचालक मंडल का निर्विरोध निर्वाचित किया गया, जिसमें केवलचंद चोपड़ा अध्यक्ष, जालमसिह महेचा उपाध्यक्ष, गंगा सिंह गोयल, स्वरूप सिंह गुमान सिंहपुरा, पता राम प्रजापत, भीमसिह सिडेचा, सत्ता राम चौधरी, कपूरा राम मेघवाल, रमेश कुमार, रेखा कंवर, गजरों देवी और नरपत सिंह गौड़ सदस्य चुने गए, जिन्हें 29 सितंबर को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी. जिन समितियों के संचालक मंडल निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया है, उनको छोड़कर कर शेष समितियों के चुनाव 27 सितम्बर को करवाया जाएगा. इस दौरान रामगढ़ के सरपंच मूलाराम मेघवाल अध्यक्ष पुखराज जैन ,कांग्रेस नेता राहुल जैन, हेमसिह राठौड़, छगन सिंह,नारायण सिंह महेचा, लक्मणसिंह भाटी, रानीदानसिंह, मालमसिंह, ओंकारसिंह राठौड़, एडवोकेट इन्द्रा राम प्रजापत, शिवाराम भील, रूपा राम परमार, सुरेश कुमार राव,ओमाराम मेघवाल सहित शेरगढ़ ग्राम सेवा सहकारी समिति के सदस्य मौजूद थे.


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें