Jodhpur : राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur News) में लवली कंडारा की पुलिस एनकाउंटर में मौत के बाद गतिरोध जारी है. वाल्मीकि समाज इस एनकाउंटर (Lovely Encounter Case) को फर्जी बता रहा है. समाज के लोगों ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है और लवली का शव उठाने से इनकार कर दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वाल्मीकि समाज के लोगों ने सफाई के काम के बहिष्कार की भी घोषणा की है. कुछ ही देर में लोगों के एमडीएम की मोर्चरी पर आने की संभावना है. मौके पर अभी पुलिस बल तैनात किया गया है. 


आपको बता दें कि कल रातानाड़ा थाना पुलिस और लवली के बीच मुठभेड़ हुई थी. पुलिस (Jodhpur Police) की गोली लगने से लवली की मौत हो गई थी. पुलिस का कहना है कि रातानाड़ा थाना पुलिस को लवली के सेंट्रल जेल के पास होने की टिप मिली थी. पुलिस की टीम जब लवली को पकड़ने गई तो लवली गाड़ी में अपने तीन साथियों के साथ फरार हो गया. 


यह भी पढ़ें: Jodhpur पुलिस और हिस्ट्रीशीटर में आमने-सामने फायरिंग, घायल बदमाश की मौत


पुलिस का कहना है कि लवली ने पुलिस की टीम पर फायरिंग की. डिगाडी फांटा के पास पुलिस और लवली के बीच दोबारा फायरिंग हुई. जिसमें गोली लगने से लवली की मौत हो गई, जबकि उसके तीन साथियों को पुलिस ने दबोच लिया. लवली रातानाड़ा थाने का हिस्ट्रीशीटर है.