Jodhpur: बच्चों से लेकर बड़ों तक में आत्मसुरक्षा का भाव भरने वाले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध हुए ताइक्वांडो में जोधपुर की 9 प्रतिभाओं ने नियमानुसार परीक्षा पास करते हुए ब्लैक बेल्ट हासिल किया है. जिसमें सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षक अजीत सिंह ने दूसरी बार व 8 अन्य प्रतिभाओं ने पहली बार ब्लैक बेल्ट हासिल किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जोधपुर डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष हुकम सिंह और ताइक्वांडो कोच मंगल सिंह ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राजधानी जयपुर में राजस्थान ताइक्वांडो एसोसिएशन की ओर से आयोजित हुई परीक्षा में जोधपुर की इन प्रतिभाओं ने निर्धारित परीक्षा को पास करने के बाद ब्लैक बेल्ट प्राप्त की है. 


ऑल इंडिया ताइक्वांडो एसोसिएशन की ओर से ताइक्वांडो में छह बार ब्लैक बेल्ट हासिल करने वाले अंतरराष्ट्रीय स्तर के रैफरी और दिल्ली पुलिस के प्रशिक्षक समान सिंह नरूका के अलावा 6 बार ताइक्वांडो ब्लैक बेल्ट हासिल कर चुके अंतरराष्ट्रीय रेफरी सुरजीत सिंह ने नियमानुसार परीक्षार्थियों की परीक्षा ली.


 संवाददाताओं को जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न चरणों को पार करने के बाद परीक्षा में पास होने के पश्चात ही ब्लैक बेल्ट हासिल हो पाती है. दूसरी बार ब्लैक बेल्ट हासिल करने वाले सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षक अजीत सिंह राठौड़ पिछले 45 सालों से रोलर स्केटिंग के अलावा नानचाकू और एडवेंचर गतिविधियों से जुड़े होने के साथ-साथ एडवेंचर स्पोर्ट्स संस्थान के सचिव भी हैं.


पहली बार ब्लैक बेल्ट हासिल करने वाली डॉक्टर सारिका नागर कराटे में भी ब्लैक बेल्ट हैं और सेल्फ डिफेंस में डिप्लोमा कर रखा है. पहली बार ब्लैक बेल्ट हासिल करने वाले कुणाल चौहान ताइक्वांडो में रैफरी के रूप में सेवाएं देने के अलावा नेशनल चैंपियन भी हैं. इसी तरह जोधपुर के रवि,आकाश पंवार, गौरव सिंह, सुरेश पवार,मुस्कान और विकास चौधरी को पहली बार ब्लैक बेल्ट हासिल हुआ है. सेल्फ डिफेंस विशेषज्ञ और ब्लैक बेल्ट कोच मंगल सिंह ने बताया कि, 3 महीने बाद कोरिया से सभी के प्रमाण पत्र आएंगे.


ये भी पढ़ें- प्रधान पति व पटवारी के बीच अभद्रता का ऑडियो वायरल, धरने पर बैठे पटवारी


दरअसल तायक्वोंडो एक कोरियाई मार्शल आर्ट है , जिसमें पंचिंग और किकिंग तकनीकों की विशेषता है, जिसमें सिर-ऊंचाई किक, जंपिंग स्पिनिंग किक और फास्ट किकिंग तकनीक पर जोर दिया जाता है. तायक्वोंडो का शाब्दिक अनुवाद "लात मारना," "पंचिंग," और "कला या तरीका" है. यह एक मार्शल आर्ट है जो बिना किसी हथियार के कभी भी, कहीं भी हाथों और पैरों से हमला करता है या बचाव करता है, और शारीरिक प्रशिक्षण का उद्देश्य महत्वपूर्ण है.


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें