Lohawat: राजस्थान के लोहावट के आऊ के उदट ग्राम पंचायत से मोटाई की ओर जाने वाले सदियों पुराने कटाणी रास्ते पर ग्रेवल मुरड़ बिछवाने प्रशासनिक जाब्ता गांव में पहुंचा लेकिन ग्रामीणों के विरोध के चलते उक्त कार्य हो नहीं पाया और प्रशासन और पुलिस को बेरंग लौटना पड़ा. उल्लेखनीय है कि उदट से मोटाई के बीच सदियों से कच्चा रास्ता गुजर रहा है लेकिन ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि रास्ता जिस स्थान से निकलता है उस स्थान से ना निकलवाकर दूसरे स्थान से निकाला जा रहा है, जिसके चलते ग्रामीणों ने नाराजगी जताई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्व विभाग से मौके पर पहुंचे पटवारी और रैविन्यू इंस्पेक्टर के द्वारा पूर्व में तहसीलदार घंटियाली को सौंपी पैमाइश रिपोर्ट के तहत राजस्व विभाग टीम के साथ पुलिस थाना चाखु से हैड कांस्टेबल राजेन्द्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में जाब्ता मौके पर भेजा लेकिन ऊपरी आदेश के चलते मौके पर पहुंचे दल को वापस निराश लौटकर जाना पड़ा. उदट-मोटाई कच्चे रास्ते पर अचानक ग्रेवल बिछाने के लिए पहुंचे दस्ते को रूकवाने के लिए गांव के नेपाल सिंह, भंवर सिंह, नारायण सिंह, गुमानाराम सहित बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने सौंपे ज्ञापन में बताया कि उक्त रास्ते को एक दो बार माप किया गया लेकिन हर बार माप में अन्तर आया, जिसके कारण ग्रामीणों में नाराजगी है. 


इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि उक्त कटाणी रास्ते को गरीब परिवारों के खेतों में से जबरदस्ती निकलवाना चाहते है और वहीं ग्रामीणों ने बताया कि गांव के जहां पर मुटाम पुराने समय से बने हुए है वहां से नाप सही ढंग से करने के बाद जहां से कटाणी रास्ता निकलेगा वहां से ग्रामीण निकलवाने के लिए राजी हैं. उदट-मोटाई रास्ते पर मुरड़ बिछाने के कार्य को रूकवाने के बाद हमारे द्वारा उसकी राजस्व विभाग के पटवारी और दूसरे अधिकारियों द्वारा की गई पेमाइश के ऊपर ही कटाणी रास्ते पर मुरड़ बिछवाने का कार्य शान्ति पूर्वक ढंग से करवाने के लिए राजस्व विभाग की टीम पुलिस जाब्ते के साथ पहुंची और ग्रामीणों ने विरोध करके उपखण्ड अधिकारी से शिकायत करके कार्य रूकवा दिया, हमने दस्ते को वापस बुला लिया अब आगे से एसडीएम साहब के आदेश के बाद जो भी निर्णय होगा वो देखा जाएगा.


Reporter: Arun Harsh


यह भी पढ़ें - Lohawat: विद्युत भार बढ़ने से जल रहे बिजली ट्रांसफार्मर, ग्रामीण हो रहे परेशान


अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें