Osian: राजस्थान के ओसियां कस्बे स्थित सीएचसी में एक ही दिन में चिकित्सकों की टीम ने एक साथ तीन सिजेरियन प्रसव करवाए, अब प्रसुताओं को 70 किमी दूर जोधपुर नहीं जाना पड़ेगा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओसिया में सीजेरियन प्रसव की सुविधा होने से प्रसूताओं को काफी राहत मिली है, इससे पूर्व प्रसूताओं को या तो जोधपुर रेफ़र करना पड़ता था या निजी अस्पतालों में पैसे देकर प्रसव कराने पर मजबूर होते थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- ओसियां: चिकित्सा विभाग की खंड स्तरीय मीटिंग आयोजित, ये लोग रहे मौजूद


अस्पताल के चिकित्सकों की टीम ने ने एक साथ तीन जटिल सीजेरियन प्रसव कराए. चिकित्सा विभाग ओसियां मीडिया प्रभारी नरपत डोगियाल ने बताया कि स्त्री और प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. विवेक झाझड़िया, डॉ. पुखराज माचरा, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक पुरोहित और निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. रामनिवास छाबा की टीम ने नेवरा निवासी चंद्रकला पत्नी बिरमाराम चौधरी, रायमलवाड़ा निवासी रमेशी पत्नी श्याम विश्नोई और खाबड़ा निवासी उगी पत्नी लाला राम का जटिल सीजेरियन प्रसव कराया. डोगियाल ने बताया कि यह मरीज प्रसव के लिए अस्पताल आए तब डॉ. पुखराज माचरा ने मरीज की जांच की तो प्रसूता चंद्रकला की स्थिति गम्भीर थी. 


साथ ही प्रसूता का रक्त चाप उच्च था और बच्चेदानी में बच्चे के चारों तरफ़ पानी सूख चुका था. वहीं उगी पत्नी लालाराम और रमेशी पत्नि श्याम विश्नोई का नोर्मल प्रसव के काफी प्रयास के बाद भी नोर्मल प्रसव नहीं हुआ. तब इसे देखते हुए चिकित्सकों ने तुरंत सीजेरियन ओपरेशन कर बच्चे और मरीज को बचाया. अभी तीनों जच्चा-बच्चा पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं. ओपरेशन में सीनियर नर्सिंग अधिकारी सुनीता डूडी, ओपरेशन थिएटर प्रभारी राकेश भार्गव, भरत भार्गव, रेंवत सिंवर और सहायक बिरदाराम ने सहयोग किया.


जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें


यह भी पढ़ें- दोस्ती में दगाबाजी: दोस्त के संपर्क में रहने से हो रही थी तड़प, फिर गुस्से में लड़की बनी हत्यारन


स्कूल से बंक मारकर गार्डन में गप्प मार रहे थे छात्र, प्रधानाचार्य बैग उठाकर ले आए