Union Jal Shakti Minister Gajendra Singh Shekhawat News: केन्द्रीय जल शक्ती मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत दो दिवसीय फलोदी दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत हिंडालगोल का लोकार्पण व फलोदी शहर स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में जनसुनवाई की गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान आमजन की समस्या सुनकर मौके पर अधिकारियों से समस्याओं के निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया. वहीं कृषि मंडी सभागार में फलोदी जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की एक बैठक लेकर शहर की कानून व प्रशासनिक व्यवस्थाओं के लिए निर्देशित किया गया.



इसके बाद मंत्री शेखावत ने कहा की प्रदेश में भ्रष्टाचार अब बर्दाश्त नहीं होगा. प्रदेश में किसानों को लाभान्वित करने के लिए कई योजनाएं केंद्र और राज्य सरकार द्वारा लाई जा रही है.


मंत्री शेखावत ने पत्रकारों को बताया कि वर्तमान में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया के सिरमौर देश में से एक है उन्होंने ग्राम पंचायत हिंडल गोल के सरपंच की प्रशंसा करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत के भवन का निर्माण कार्य व ग्रामीण जनों को योजनाओं का लाभ देने के लिए कार्य कर रहा है. एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि गहलोत अभी अपनी हार के सदमें से उभरे नहीं है जब वे रिलेक्स हो जाएंगे तो मुझे चाय के लिए बुला लेंगे.


अपने उद्बोधन में मंत्री शेखावत ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की 400 के पर सीटें आएगी यह अब देश की जनता ने मानस बना लिया है जिसका राजस्थान से जीत की बेहतरीन के साथ शुरुआत देखी जा रही है. उन्होंने कहा की प्रदेश की भजनलाल सरकार ग्रामीण जनों व किसानों के हितार्थ कार्य करते हुए विकास को गति प्रदान कर रही है.