Jodhpur: आरसीए चेयरमैन वैभव गहलोत एक दिवसीय जोधपुर दौरे पर फलोदी से सड़क मार्ग द्वारा पहुंचे. श्री मारवाड़ प्रांतीय रावणा राजपूत सभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते हुए वैभव गहलोत ने हाईफा हीरो मेजर दलपत सिंह देवली मार्ग का लोकार्पण किया और उन्होंने हाईफा हीरो मेजर दलपत सिंह देवली को युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया और कहा कि यह गर्व का विषय है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसी शख्सियत के कार्यक्रम में सम्मिलित होना गर्व का विषय है सभी राजनेताओं के लिए यह पल गौरवशाली होता है इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हम पहले भी कहते आए हैं कि योजनाबद्ध तरीके से लोकतंत्र की हत्या की जा रही है.


यह भी पढे़ं- राजस्थान में फैल रही लंपी स्किन डिजीज पर CM गहलोत ने जताई चिंता, किया यह आग्रह


उन्होंने कहा कि जिस तरह से विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है, आप देख सकते हैं कि चुन-चुन कर विपक्ष के लोगों को टारगेट किया जा रहा है. ईडी में बुलाया जाता है और इंट्रोगेट किया जाता है और उसका नतीजा अभी तक सामने आया नहीं. कल तो उन्होंने सीमाएं पार कर दी और एआईसीसी के मुख्यालय पर इन्होंने कोशिश की कि कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को दबाया जाए, लेकिन हम अपनी राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी व राहुल गांधी के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि भले ही आप ईडी को भेजो या सीबीआई को भेजो जिसे भेजना है भेजो, हम उनके साथ हैं. 


उन्होंने कहा कि साफ दिखता है कि जब कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी ने महंगाई के खिलाफ व जीएसटी की नई दरें, यहां तक कि आटे और खाद्य पदार्थ पर भी जीएसटी लगाई गई, उसके खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस प्रदर्शन करने जा रही थी ऐसे में इन्हें ईडी और सीबीआई की याद आई. किस तरह विपक्ष की आवाज को दबाना है यह तरीका इन्होंने इजाद दिया है.


जोधपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ें- जिंदगी भर पति से ये बातें छिपाती है हर पत्नी, आखिरी दम तक नहीं बताती, खुद ले सकते टेस्ट


यह भी पढ़ें- पतियों के मुंह से ये बातें सुनना पसंद करती हैं बीवियां, शादी से पहले से होता है सपना


यह भी पढे़ं- शादी से पहले लड़कियों के बारे में लड़के जरूर जान लें ये बातें, वरना पछताते फिरेंगे लड़के


यह भी पढे़ं-  कहीं आप भी तो नहीं दूसरों के सामने कर चुके हैं इन 4 बातों का जिक्र, जिंदगी भर हो सकता पछतावा