Soorsagar: विश्व हिंदू परिषद महानगर के द्वारा गत 10 दिनों से चल रहे आंदोलन के तहत रविवार को शहर की सभी सेवा बस्तियों में विहिप बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने संतों के सानिध्य में जन जागरण करते हुए भ्रमण किया व बस्ती के चौक में बड़ी संख्या में महिलाओं को एकत्रित कर हनुमान चालीसा का पाठ कर संतों द्वारा हिन्दू धर्म की महिमा का वर्णन करते हुए सनातन संस्कृति की महत्ता बताई गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि समाज के पिछड़े वर्गों तक सभी झुगी झोपड़ियों सेवा बस्तियों में विहिप कार्यकर्ता हर रविवार को जन जागरण अभियान के तहत सनातन धर्म संस्कृति को गौरव करने वाली भगवान की कथाएं , सुन्दरकाण्ड हनुमान चालीसा पाठ सहित सहभोज के आयोजन कर सभी वर्गों को जोड़ते हुए धर्मांतरण पर जागरूकता लाएगी. साथ ही लोगों को सामाजिक आर्थिक विकास के लिए सहयोग कर निर्धनों लोगों के उज्जवल भविष्य के लिए काम किया जाएगा.


यह भी पढ़ेंः Aadhaar Card को लेकर सरकार की नई एडवाइजरी, रखें ध्यान, नहीं तो होगा नुकसान 


विहिप के सुरजीत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि अभियान के तहत प्रताप नगर , हुडको , कबीर नगर , केशव नगर बागर नंदनवन बासनी शोभवतो की ढाणी पाल रोड सहित सभी प्रखंडों की बस्तियों में हनुमान चालीसा पाठ किया गया. विश्व हिंदू परिषद का आरोप है कि जोधपुर शहर व बाहरी इलाके की सेवा बस्तियों में इन दिनों धर्मांतरण का खुला खेल चल रहा है. बस्तियों में रहने वाले लोगों को अच्छे जीवन यापन पढ़ाई कपड़े खाने का प्रलोभन देकर धर्मांतरण करने वाले रैकेट चल रहे हैं. 


इसी के विरोध में उन्होंने लोगों को जागरूक करने का कार्यक्रम चलाया है जो आगे भी जारी रहेगा. वहीं कार्यक्रम के दौरान हनुमान नाम के युवक ने बताया कि भले ही कैसी ही परिस्थितियां हो हम लोग अपने धर्म को नहीं छोड़ेंगे भले ही हमें भीख मांगने पड़े हम किसी भी प्रलोभन में आकर हिंदू धर्म को नहीं छोड़ेंगे.