बिलाड़ा में टोल वसूली के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, दी चेतावनी
बिलाड़ा के नेशनल हाईवे पर स्थित बिनावास टोल प्लाजा पर कई बार आसपास गांवो के दर्जनों ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर और टोल वसूली के विरोध में धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया.
Bilara: जोधपुर जिले के बिलाड़ा के नेशनल हाईवे पर स्थित बिनावास टोल प्लाजा पर कई बार आसपास गांवो के दर्जनों ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर और टोल वसूली के विरोध में धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया.
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उप प्रधान संपत पूनिया के नेतृत्व में बिलाड़ा उपखंड कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. बाद में पुलिस की समझाइश के बाद में मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सौंपा और बिलाड़ा विधानसभा को टोल से मुक्त करने की मांग की. वहीं, कहा कि अगर मांग पूरी नहीं हुई तो विशाल धरना प्रदर्शन पार्टी करेगी. धरने पर आयोजित बैठक को संबोधित करते उप प्रधान संपत पूनिया ने कहा कि टोल कंपनी द्वारा नियमों की अनदेखी कर वाहन मालिकों का आर्थिक शोषण कर फर्जी तरीके से अवैध वसूली की जा रही है.
बिनावास टोल प्लाजा से 20 किलोमीटर तक की दूरी के गांव के वाहन चालकों को टोल मुक्त किया जाए और 25 किलोमीटर दायरे तक आने वाले गांव के वाहन चालकों के लिए रियायती दर पर 3 महीने का पास बनाया जाए.
यह भी पढे़ंः रेलवे को लगा करोड़ों का चूना, सोप स्टोन को बताया फिटकरी पाउडर, जांच के लिए मांडलगढ़ पहुंची CBI
इस मार्ग से स्थानीय किसान मजदूर और दुग्ध व्यवसाय करने वाले लोग अपने वाहनों को लेकर प्रतिदिन गुजरते हैं और लोगों को टोल चुकाकर आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों की मांगों को नेशनल हाईवे के अधिकारियों द्वारा मानकर 20 किलोमीटर तक टोल माफ करना चाहिए. हमारी मांगे नहीं मानने पर आगामी दिनों में पुन बिनावास टोल पर धरना दिया जाएगा.
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उपखंड कार्यालय में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. जोधा राम देवासी, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक के बिलाड़ा ब्लॉक के अध्यक्ष रामस्वरूप फड़ाक, रतनाराम नरेंद्र बेड़ा, रामकरण, सुरेश, रोहित, नाथूराम धारा, बाबूलाल भंडारी सहित पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे. ज्ञापन में बताया कि अगर अधिकारी समस्या का समाधान शीघ्र नहीं किया गया तो पार्टी बड़े स्तर पर बिनावास पर टोल नाके पर धरना और प्रदर्शन किया जाएगा.
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें