Luni: क्षेत्र में पिछले दो दिनों से बारिश न होने के चलते लूणी नदी के धांधिया लूणी के बीच बहने वाले पानी में करीब एक से डेढ़ फीट पानी की कमी हुई है. जानकारी के अनुसार पिछले एक सप्ताह से नदी में करीब चार फीट तक पानी बह रहा था जो, निकटवर्ती सतलाना की रपट तक भी बहा, जो अब थमने लग गया है. लूणी नदी में पानी आने से स्थानीय किसानों को रबी की फसल की अच्छी आस लगी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- लूणी: स्कूलों में मनाया जन्माष्टमी उत्सव, कृष्ण स्वांग धरे बच्चों ने दिखाई लीला


गौरतलब हैं कि रबी की फसल पूर्णतः नदी के पानी पर आधारित है, क्योंकि नदी में पानी आने से ही कुओं का जल स्तर बढ़ता है. क्षेत्र के कुओं में जल स्तर बहुत नीचे और खारा पानी होने के नाते रबी की फसल के गेहूं, रायडा, चना आदि व्यापक मात्रा में नहीं हो रहे थे, लेकिन इस बार में अच्छी फसल की किसान आश कर रहे हैं. वहीं अभी तक ग्रामीणों को तहसील मुख्यालय आने जाने में परेशानी का समाना करना पड़ रहा है, नदी में पानी के आ जाने से मार्ग अभी भी अवरुद्ध है.


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें