Jalore: मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना-2021 (Rajathan Yuva Sambal Yojana 2021) की बैठक को लेकर जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में कलेक्ट्रट सभाकक्ष में संपन्न हुई. बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि इस योजना से न केवल युवाओं की ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग होगा अपितु कार्यानुभव भी प्राप्त होगा जो कि निश्चित रूप से उनकी रोजगार परक क्षमता बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां भी पढ़ें: प्रदेश में कड़ाके की सर्दी, मौसम विभाग ने किया ओरेंज अलर्ट जारी


जिला रोजगार अधिकारी आनंद सुथार ने योजना के दिशा निर्देश से सदस्यों को अवगत कराया, जिसमें मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना 2021 में 1 जनवरी 2022 से लागू नवीन दिशा-निर्देशों के अनुसार ऐसे लाभार्थी जो वर्तमान में बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे हैं. उनको राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम से तीन माह का कौशल प्रशिक्षण और इसके पश्चात् राजकीय कार्यालय में चार घंटे प्रतिदिन की इंटर्नशिप की अनिवार्यता की गई है और वे आशार्थी जिनके पास व्यावसायिक योग्यता/डिग्री है, उन्हें प्रशिक्षण से छूट प्रदान की गई है.


ऐसे आशार्थियों को प्रतिदिन चार घंटे राजकीय विभागो/उपक्रमों में इंटर्नशिप की अनिवार्यता हैं. जिला कलेक्टर द्वारा विभागवार समीक्षा की गई और विभागों को इंटर्नशिप कराने के लिए अनुमानित लक्ष्य निर्धारित किए गये. मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना 2021 राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना है, योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए आशार्थियों को इंटर्न करवाने के लिए समस्त जिला स्तरीय कार्यालयों में लगवाया जाएगा. इस योजना के तहत पात्र पुरुष आशार्थी को चार हजार रुपये और महिला व निशक्तजन आशार्थी को 4500 रुपये प्रतिमाह का भुगतान किया जाएगा. बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कमल सिंह, महिला एवं बालविकास के उपनिदेशक अशोक विश्नोई, सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे.


Reporter-Bablu Meena