12 August 2023 Rashifal : Astrology आज 12 अगस्त 2023, शनिवार (saturday)का दिन है. आज  श्रावण कृष्ण पक्ष की उदया तिथि और एकादशी तिथि भी है. आज का दिन बेहद शुभ है. क्योंकि आज परमा एकादशी(Parama Ekadashi) भी है और दोपहर बाद हर्षण योग का निर्माण भी हो रहा है. आज के दिन भगवान विष्णु के साथ ही शनिदेव की कृपा इन 6 राशियों को भाग्य का साथ दिलाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष
आपका दिन खुशहाल रहने वाला है.
दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी.
लेकिन स्किन की समस्या हो सकती है.
बड़ी बिजनेस डील आप फाइनल करेंगे.
नौकरीपेशा की सैलरी में इजाफा संभव है,
मनचाहा ट्रांसफर हो सकता है.


वृष राशि
दिन की शुरुआत अच्छी होने वाली है.
खेल से जुड़े लोग अपनी ट्रेनिग में मेहनत करेंगे.
बिजनेस में ज्यादा फायदा होगा.
सुख समृद्धि में वृद्धि होगी.
आज घूमने का प्लान होगा.
राजनीति क्षेत्र में पहचान बनेगी.



मिथुन राशि
आज महत्वपूर्ण कार्यों को निपटाना सही होगा. 
लक्ष्य पर फोकस करें. 
रुके हुए काम को पूरा करने का अच्छा समय है. 
बड़े निवेश से बचना चाहिए. 
स्टॉक में एक्सपर्ट की सलाह लें. 
संतान के साथ समय बिताने के लिए दिन अच्छा है.


कर्क राशि 
कर्तव्यों को पूरा करने का दिन है. 
ऑफिस में सहकर्मियों के साथ संबंध मधुर होंगे. 
व्यापारी वर्ग के लिए अच्छा समय 
पार्टनरशिप के काम से दूर रहें. 
छात्रों को स्टडी पर अधिक ध्यान देना होगा. 
परिवार में शांति का माहौल रहेगा.
यात्रा से बचें


सिंह राशि 
 दिन राजनिति से जुड़े लोगों के लिए अच्छा बीतने वाला है. 
कार्यस्थल पर आपके कुशल नेतृत्व की चर्चा होगी. 
दिल जीतना आपके लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है. 
बिजनेस में  निवेश को लेकर अधिक सतर्क रहें. 
छात्रों अपने मन पर काबू करें.
बच्चों की गलतियां पर नजर रखें.


कन्या राशि 
 करियर अच्छा रहेगा.
मेहनत ना छोड़े.
 लेनदेन में सतर्क रहना होगा. 
छात्रों की कोई  महत्वाकांक्षा पूरी नहीं होगी.
 महिलाओं के लिए मिलाजुला दिन पर ससुराल से शुभ समाचार होगा.


तुला राशि 
आज  तीखी बहस हो सकती है.
कम ही बोलें तो अच्छा होगा. 
ऑफिस में सहयोगियों का साथ रहेगा.
बिजनेस के लिए कर्ज लेने का फेसला लेंगे.
चिंता कम होंगी लेकिन जिद्द से बचें


वृश्चिक राशि 
जीवनसाथी से आपकी अनबन हो सकती है. 
नौकरीपेशा मानसिक दबाव झेलेंगे.
 पुराना दोस्त खुशियां लाएगा.
 आखों का ध्यान रखें.
बिजनेस करने वाले आज सतर्क रहे नुकसान हो सकता है.


धनु राशि
पुरानी बीमारी का खात्म होगा.
पर्सनल परेशानियों को ऑफिस में लेकर पहुंचे.
फायदा तब होगा जब रिस्क लेंगे.
 शेयर मार्केट में निवेश से पहले सलाह जरूर लें. 
पारिवारिक रिश्तों में परेशानी संभव है.
किसी से राज़ शेयर ना करें.


मकर राशि 
अचानक धन लाभ होगा.
 कार्यस्थल पर सहकर्मियों का साथ होगा.
ट्रांसपोर्ट से जुड़े कारोबारियों को फायदा होगा.
 महिलाओं को विवादों से दूर रहना है.
बुजुर्गों सेहत का ध्यान रखें.


कुंभ राशि
पारिवारिक सुख-सुविधाओं पर खर्च करेंगे.
ऑफिस में बॉस मदद करेंगे.
चिंता और मानसिक तनाव रहेगा.
 सेहत से जुड़ी कोई भी लापरवाही सामने आएगी.
गरीब की मदद करना शुभता देगा.
भाग्य का साथ मिलेगा.


मीन राशि 
साहस में वृद्धि ,करियर संबंधी बड़े फैसले देगी.
 बेहतर प्लानिंग से दिन शुभ हो जाएगा.
दोस्तों के सहयोग से बड़ी परेशानी खत्म होगी.
बड़ा निवेश बिना सलाह के ना करें.
गुस्से से नुकसान के योग हैं.