16 November 2023 Aaj Ka Rashifal : मेष के साथ आज भाग्य, वृषभ-सिंह-वृश्चिक जुबान पर रखें काबू
Aaj Ka Rashifal 1 November 2023 : आज 16 नवंबर 2023 के दिन ग्रहों की स्थिति की बात की जाए तो स्थिति कुछ ऐसी है- गुरु मेष राशि में हैं और केतु-शुक्र कन्या राशि में हैं, सूर्य-मंगल तुला राशि में, शनि कुंभ राशि में और राहु मीन राशि में स्थित है. ऐसे में आज का दिन 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा. चलिए जानते हैं.
Aaj Ka Rashifal 1 November 2023 : आज 16 नवंबर 2023 के दिन ग्रहों की स्थिति की बात की जाए तो स्थिति कुछ ऐसी है- गुरु मेष राशि में हैं और केतु-शुक्र कन्या राशि में हैं, सूर्य-मंगल तुला राशि में, शनि कुंभ राशि में और राहु मीन राशि में स्थित है. ऐसे में आज का दिन 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा. चलिए जानते हैं.
मेष
भाग्य साथ रहेगा काम बनेंगे
कोई रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा.
सेहत पहले से बेहतर होगी.
प्रेम-संतान के मामले में सुखद दिन रहेगा.
व्यापार भी ठीक चलेगा.
सूर्य को जल चढ़ाने का फायदा मिलेगा.
वृषभ
आज हालात अनुकूल नहीं होंगे.
चोट चपेट का डर रहेगा.
कोई परेशानी आपके ऊपर आ सकती है.
सेहत का भी ध्यान रखें.
पीली वस्तु का दान करें.
मिथुन
जीवनसाथी का साथ मिलेगा.
नौकरी अच्छी रहेगी.
सेहत बेहतर रहेगी.
बिजनेस के लिहाज से खुशहाल समय है.
कर्क
बुजुर्गों की आशीर्वाद से दिन अच्छा बीतेगा.
विरोधी परेशान करेंगे लेकिन जीत आपकी होगी.
सेहत ठीक रहेगी.
बिजनेस भी आज ठीक चलेगा.
सिंह
भावुकता से बचकर रहें.
मन भटक सकता है.
सेहत अच्छी रहेगी.
किसी विवाद से दूर रहें.
प्रेम संबंध खराब हो सकते हैं.
कन्या
भौतिक सुख सुविधा बढ़ेगी लेकिन कलह के हालात बन रहे हैं.
भूमि-भवन या वाहन की खरीद संभव है.
सेहत अच्छी रहेगी और बिजनेस भी ठीक चलेगा.
शनिदेव का दान जरूर करें.
तुला
कार्यक्षेत्र में तरक्की करेंगे.
बिजनेस में सफलता मिलेगी.
सेहत अच्छी रहेगी.
प्रेम-संतान के लिए अच्छा समय होगा.
आपका पराक्रम रंग लाएगा.
वृश्चिक
किसी भी विवाद से दूर रहें .
धन आगमन आज हो सकता है.
बिजनेस भी ठीक लगेगा.
कुटुंब में वृद्धि होगी.
किसी लाल वस्तु को पास रखें.
धनु
आज ऊर्जा से भरपूर रहेंगे.
सेहत पहले से अच्छी रहेगी.
प्रेम संतान सब अच्छा रहेगा.
बिजनेस भी आज बेहतर होगा.
लाल वस्तु को पास रखें.
मकर
आज किसी बात को लेकर चिंता हो सकती है.
मन परेशान रहेगा.
सेहत भी नरम-गरम रहेगी.
बिजनेस भी अच्छा रहेगा.
कुंभ
आर्थिक रूप से संबल पाएंगे.
यात्रा के भी योग हैं.
आर्थिक मामले सुलझ जाएंगे.
सेहत अच्छी रहेगी.
मीन
कार्यक्षेत्र में उच्चाधिकारियों का आशीर्वाद मिलेगा.
कोर्ट कचहरी के मामलों में विजय पाएंगे.
सेहत अच्छी रहेगी.
बिजनेस में प्रचार प्रसार होगा.
(डिस्क्लेमर-ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)