Panchang 16 August 2023 : आज 16 अगस्त 2023 बुधवार का दिन है. बुधवार का दिन गणेश जी को समर्पित होता है. आज अधिकमास का समापन भी है और अधिकमास की अमावस्या भी है. ऐसे में गणेशजी के साथ ही श्रीविष्णु की कृपा भी मिल सकती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

16 अगस्त 2023 का पंचांग (Panchang 16 August 2023)
वार- बुधवार
पक्ष- कृष्ण पक्ष
तिथि- अमावस्या, 03:07 पीएम तक
नक्षत्र- अश्लेशा, 04:57 पीएम तक
योग- वरीयान्, 06:31 पीएम तक
करण- नाग, 03:07 पीएम तक
द्वितीय करण- किंस्तुघ्न, 04:21 एएम, अगस्त 17 तक



सूर्योदय- 05:51 एएम
सूर्यास्त- 07:00 पीएम


अशुभ मुहूर्त 
दुष्टमुहूर्त- 11:58:54 से 12:51:33 तक
कुलिक- 11:58:54 से 12:51:33 तक
कंटक- 17:14:44 से 18:07:22 तक
राहु काल- 12:25:14 से 14:03:55 तक
कालवेला / अर्द्धयाम- 06:43:05 से 07:35:43 तक
यमघण्ट- 08:28:21 से 09:21:00 तक
यमगण्ड- 07:29:08 से 09:07:50 तक
गुलिक काल- 10:46:32 से 12:25:14 तक


शुभ मुहूर्त
अभिजीत: कोई नहीं