Aaj Ka Rashifal, 12 September 2024: हर इंसान की ग्रह दशा उसके सितारों पर निर्भर करती है. कई बार इंसान दिन-रात मेहनत करके भी सफलता नहीं हासिल कर पाता है, ऐसे में उसे दैनिक जीवन में कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. कहा जाता है कि अगर इंसान राशिफल पढ़कर दिन की शुरुआत करता है तो उसे पूरे दिन किस काम को करना है, किसको नहीं, इसके बारे में पता चल जाता है. ऐसे में आज आपका दिन कैसा गुजरने वाला है, जानने के लिए पढ़िए आज का राशिफल.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


मेष राशि
मेष राशि के जातकों का आज का दिन सुख-सुविधाएं बढ़ाने वाला है. आज इनके घर पर मेहमान का आगमन हो सकता है और परिवार में मांगलिक कार्यक्रम आयोजित हो सकता है. बाहरी इंसान से लड़ाई हो सकती है. नौकरी में लाभ के योग हैं.


वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों की किस्मत पूरा साथ देगी. कोई बड़ा काम कर सकते हैं. इनके परिवार में मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है. किसी पुराने दोस्त से मुलाकात हो सकती है. शादी योग्य लोगों की शादी में देरी हो सकती है. महिला मित्रों से सावधानी रखें. मौज-मस्ती करने में व्यतीत करेंगे.



मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज के दिन कुछ नए काम करेंगे. आज अपने काम को समय से पूरा करेंगे. साथ ही साथ इनका कोई नुकसान भी हो सकता है. अचानक वाहन खराब हो सकता है. इससे आपका पैसा खर्च होगा. वर्कप्लेस पर कलीग की कोई बात बुरी लग सकती है.


कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा. कोई भी बड़ा लेनदेन ना करें. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. दुर्घटना हो सकती है. दोस्तों के साथ मौज मस्ती करेंगे. तरक्की की नहीं रास्ते खुलेंगे. दोस्तों के साथ कहीं घूमने फिरने जा सकते हैं.



सिंह राशि
सिंह राशि के जातक का सोच समझकर ही किसी काम में आगे बढ़ें. बच्चों की शिक्षा को लेकर बड़ा कदम उठा सकते हैं. पार्टनर के लिए कोई महंगा गिफ्ट लेकर आ सकते हैं. दोस्तों के साथ समय अच्छा गुजारेंगे. बिजनेस में बड़ा बदलाव कर सकते हैं.


कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों का आज का दिन मिला-जुला रहने वाला है. पार्टनरशिप पर पूरी निगरानी बनाकर रखें. कोई काम बनते-बनते बिगड़ सकता है. आपकी कोई पुरानी गलती अधिकारियों के सामने आ सकती है. राजनीति में काम कर लोगों को किसी बड़े नेता से मिलने का मौका मिलेगा. लेनदेन में सतर्क रहें.



तुला राशि
तुला राशि के जातक बड़े प्रोजेक्ट की शुरुआत कर सकते हैं. अपने दिनचर्या को बदलने की कोशिश करें. पैरों से जुड़ी दिक्कत परेशान कर सकती है और नया मकान या दुकान खरीद सकते हैं, पार्टनर के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान बनाएंगे.



वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों का आज का दिन मिला-जुला रहेगा. कॉल के जरिए कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है. आज आपको पेट से जुड़ी दिक्कत हो सकती है. बिजनेस में नए प्लान बनाएंगे. अपने विरोधियों से सावधान रहें. वाहनों का प्रयोग सावधानीपूर्वक करें.



धनु राशि
कानूनी मामूली में धनु राशि के जातक आज किसी तरह का जोखिम न उठाएं. भाषा और व्यवहार पर कंट्रोल रखें. माताजी आपसे नाराज हो सकती हैं. संपत्ति से जुड़ा विवाद आज सुलझ सकता है. किसी भी काम में अपनी मनमर्जी ना चलाएं.



मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन खुशियों और सम्मान भरा हो सकता है. किसी से भी बड़े-बड़े वादे किए थे तो पूरे नहीं हो पाएंगे. आज किसी योजना में जमकर धन लगाएंगे. रोजमर्रा के कामों में कोई बदलाव न करें.



कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों का आज का दिन मिला-जुला फलदाई रहेगा. व्यापार में कोई बड़ा बदलाव करने का प्लान बना सकते हैं. पार्टनर से चल रही अनबन को बातचीत के जरिए जरिए दूर करें. कामों में कोई गलती निकल सकती है.



मीन राशि
आज का दिन मीन राशि के जातकों के लिए अच्छा नहीं है. ये चिंता ग्रस्त रहेंगे. जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने करें. अधिक भाग दौड़ करनी होगी. आपके काम में जूनियर आपकी गलती निकालेंगे. घर के रिनोवेशन पर भी अच्छा खासा धन खर्च करेंगे.



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!