Aaj Ka Rashifal: आज कुंभ, सिंह तुला समेत इन 2 राशियों पर टूटेगा दुखों के पहाड़, पढ़ें रविवार का राशिफल
Aaj Ka Rashifal: आज, 24 नवंबर, रविवार का दिन विशेष महत्व रखता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, आज का दिन कुछ राशि वालों के लिए अच्छा होने वाला है, जबकि कुछ को सावधानी बरतनी होगी। आइए जानते हैं मेष से मीन राशि तक के लोगों का हाल और यह कि आज का दिन उनके लिए कैसा होने वाला है।
Aaj Ka Rashifal 24 November 2024: वैदिक ज्योतिषशास्त्र में 12 राशियों का वर्णन किया गया है, जो लगभग एक महीने तक चलती हैं। एक साल में इन 12 राशियों का चक्र पूरा होता है। प्रत्येक राशि का एक स्वामी ग्रह होता है और ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकलन किया जाता है। आज दिनांक 24 नवंबर को रविवार है और यह जानना दिलचस्प होगा कि आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा, तो आइए बिना किसी देरी किए जानते हैं...
ये भी पढ़ें- साल 2025 की सबसे भाग्यशाली 4 राशियां, जिनके सारे सपने सच होने वाले हैं
मेष राशि
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहेगा. आज आपका पूरा समय परिवार वालों के साथ बीतेगा. घर के कामों में आज जीवनसाथी का सहयोग करेंगे. साथ ही बच्चों के करियर के लिए उनके गुरु से परामर्श लेंगे. इस राशि के जो लोग धर्म-कर्म के काम से जुडे हैं, उन्हें आज किसी बड़े समारोह में जाने का मौका मिल सकता है. वहां लोग आपका सम्मान करेंगे. आज आपको संभलकर अपनी बात जीवनसाथी के सामने रखने की जरूरत है. लवमेट के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है.
वृष राशि
आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा. इस समय बेहतर यही होगा कि आप जिनके साथ रहते हैं उनके साथ विवादों में पड़ने की बजाय विवादों से दूर ही रहें. इस राशि के बिजनेस करने वाले आज एक ऐसी परियोजना के भागीदार बन सकते है, जिससे आपके करियर की दिशा बदलेगी. स्वास्थ्य के लिहाज से दिन अच्छा रहेगा. जीवनसाथी के साथ आज आप कहीं घूमने जायेंगे. छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है. आज वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की आवश्यकता है.
मिथुन राशि
आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा. आज आपको पिछले कुछ समय से अपने करियर और निजी जीवन संबंधी किए गए प्रयासों का फल मिलने का समय है. आज आपको कोई बड़ी सफलता हाथ लग सकती है. जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा. हो सकता है कि घर पर छोटी-सी पार्टी भी करें. इस राशि के जो लोग आर्किटेक्ट के क्षेत्र से जुड़े हैं, आज उन्हें अचानक धन लाभ होगा| लवमेट के साथ मूवी देखने जा सकते है. ऑफिस के काम से किसी यात्रा पर जा सकते हैं.
कर्क राशि
आज का दिन आपके अनुकूल रहेगा. आज आपका झुकाव कुछ हद तक अध्यात्म की ओर रहेगा. आज आपका मन साहित्यिक चीज़ों को पढ़ने में लगेगा, जिससे आपको अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिये कुछ नये विचार आ सकते हैं. इस राशि के स्टूडेंट्स आज अपनी पढ़ाई की योजना में बदलाव कर सकते है. आज अपने जीवनसाथी के लिए सरप्राईज पार्टी प्लान कर सकते है. जिससे आपके रिश्ते में और मधुरता आएगी. छात्र आज किसी विषय पर शोध करेंगे, जिसमे शिक्षकों का भी सहयोग मिलेगा.
सिंह राशि
आज का दिन आपके लिए उत्तम रहेगा. आज आपके लिये परिवार और करियर के बीच संतुलन बनाना काफी आसान होगा. साथ ही आज घर पर आप किसी की असमंजस की भावना को दूर करेंगे. इस राशि के जो लोग एक नये बिजनेस की शुरुआत करना चाहते है उनके लिए आज का दिन शुभ है. आपके द्वारा बढ़ाया गया एक कदम आपके भविष्य के लिए फायदेमंद साबित होगा. जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर घूमने का प्लान बन सकता है.
कन्या राशि
आज का दिन आपके लिए खास रहेगा. आज आप जो काम भी हाथ में लेंगे उसे पूरे मन से करेंगे. जिससे आपको सफलता हासिल होगी. साथ ही निराशा की भावनाजो कुछ दिनों से आपके अंदर भरी हुई थी, आज वो गायब हो जाएगी. इस राशि के जो लोग स्टील के बर्तन का बिजनेस करते है, आज उन्हें धनलाभ होने के आसार है, जिससे आपका पूरा दिन खुशनुमा रहेगा. इस राशि के नवविवाहित आज कुछ समय के लिए बाहर जाएं. साथ ही अपने जीवनसाथी की बातों को समझने की कोशिश करेंगे. इससे आपका रिश्ता मजबूत होगा.
तुला राशि
आज आपके मन में नए-नए विचार आऐंगे. अगर आप किसी काम की तैयारी बहुत पहले से सोच कर बैठे है, तो आज उस योजना की शुरुवात कर सकते हैं. साथ ही परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा. इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन अच्छा है. पढ़ाई में मन लगेगा, साथ ही टाईम टेबल में बदलाव कर सकते हैं. आज आप अपने व्यवहार में बदलाव लाएंगे, जिससे जीवनसाथी बहुत प्रसन्न होंगे. आज ऑफिस में आपके ड्रेस की तारीफ होगी. सहकर्मियों से ताल-मेल बना कर रखे कार्यों को पूरा करने में आसानी रहेगी.
वृश्चिक राशि
आज आपका दिन सामान्य रहने वाला है. आज बिजनेस पार्टनर के साथ जरुरी मीटिंग करने के बाद रात को डिनर के लिए किसी अच्छे रेस्टोरेंट में जा सकते है, इससे आपके बिजनेस को फायदा होगा. किसी पुरानी बात को लेकर आज आप उलझन में रहने वाले है. आज किसी महत्वपूर्ण काम में अपने किसी मित्र का सहारा ले सकते है. ऑफिस के कामों में आज आपके सामने कई चुनौतियां भी आएगी. जीवनसाथी आज आपको किसी धार्मिक स्थल पर लेकर जायेंगे.
धनु राशि
आज आपका दिन फायदेमंद रहेगा. इस राशि के सरकारी एग्जाम की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को आज जॉब के कुछ अच्छे ऑफर मिल सकते हैं. जहां जरुरत लगे, वहां समझौता करने के लिए तैयार रहें. घर के कार्यों को निपटाने के लिहाज से दिन अच्छा है. पारिवारिक जीवन में खुशियां बनी रहेंगी. साथ ही पारिवारिक परेशानियां आज खुद-ब-खुद दूर हो जाएगी. छात्रों का मन आज पढ़ाई से हट सकता है. अच्छा होगा आलस्य छोड़कर पढ़ाई में मन लगाएं.
मकर राशि
आज आपका दिन अच्छा रहेगा. आज आर्थिक स्थिति सामान्य बनी रहेगी. आज सामने आयी चुनौतियों को आसानी से निपटा लेंगे. आज आपके अच्छे व्यवहार से लोग खुश रहेंगे. साथ ही आज आप किसी अपनों की मदद कर सकते है. आज आपको अपनी पिछली किसी बड़ी गलती का अहसास होगा साथ ही इससे सबक लेकर आप आज इन गलतियों को करने से बचेंगे. आज किसी अजनबी पर भरोसा न करें. इस राशि वाले छात्रों को आज अपनी पढ़ाई में कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. अगर आज किसी इंटरव्यू में जाने वाले है तो उसमें सफलता मिलेगी.
कुम्भ राशि
आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा. आज परिवार के किसी सदस्य को बड़ी सफलता प्राप्त होगी. घर पर पार्टी भी करेंगे. इस राशि के लोगों को आज ऑफिस में अपनी कड़ी मेहनत के कारण पदोन्नति मिलेगी. आज आप फिजूल खर्च से बचें. आज आप अपनी किसी मीठी यादों को याद करके आनन्द की अनुभूति करेंगे. इस राशि के लोगों को आज व्यापार में अच्छा लाभ होगा. लवमेट्स एक दूसरे का सम्मान करेंगे, रिश्ते में मधुरता बनी रहेगी. छात्र आज अपने प्रोजेक्ट को पूरा करने में लगे रहेंगे.
मीन राशि
आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहेगा. आज आप अपना ज्यादा से ज्यादा समय परिवारजनों के साथ बिताएंगे, साथ ही आप सभी के साथ कहीं पिकनिक पर जाने का प्लान बना सकते हैं. इस राशि वाले लोगों को आज उनकी मेहनत का अच्छा फल मिलने वाला है. आज आपका दिन ऑफिस कार्यों के प्रति अनुकूल रहेगा, साथ ही सीनियर्स आपकी बात को गंभीरता से लेंगे. ऑफिस में प्रमोशन भी हो सकता है. आज आपके जीवन में कई दिनों चली आ रही पैसों की दिक्कतें खत्म होने वाली है. धन की प्राप्ति के नये मार्ग खुलेगें.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!