3 ग्रह, 3 राशियों की लिख रहे किस्मत, प्यार-परिवार-पैसा मिलेगा सब
Astrology : वैदिक ज्योतिष में जब किसी जातक की कुंडली देखी जाती है, तो सबसे पहले ग्रहों की स्थिति देखकर ही भविष्य और वर्तमान के साथ की भूतकाल का अंदाजा लगाया जाता है. ऐसे में ग्रहों की चाल में थोड़ा सा भी बदलाव होने पर जातक की किस्मत बन भी सकती है और बिगड़ भी सकती है.
Astrology : वैदिक ज्योतिष में जब किसी जातक की कुंडली देखी जाती है, तो सबसे पहले ग्रहों की स्थिति देखकर ही भविष्य और वर्तमान के साथ की भूतकाल का अंदाजा लगाया जाता है. ऐसे में ग्रहों की चाल में थोड़ा सा भी बदलाव होने पर जातक की किस्मत बन भी सकती है और बिगड़ भी सकती है.
फिलहाल बात ग्रहों की चाल से मिल रहे शुभ संकेतों की जो तीन राशियों की किस्मत बना रहे हैं. दरअसल वैदिक ज्योतिष के सबसे शक्तिशाली ग्रहों में शामिल शुक्र, मंगल और बुध एक साथ महागोचर कर रहे हैं. 50 साल बने इस संयोग ने तीन राशियों की लॉटरी लगा दी है.
तुला
आपकी जिंदगी की परेशानी पूरी तरह से छूमंतर हो जाएगी.
आपकी सैलरी में इजाफा होगा और प्रमोशन पक्का है.
आपके परिवार में खुशियों की एंट्री होने लगेगी.
बिजनेस करने वाले लोग मोटे मुनाफे के लिए तैयार हो जाएं.
लाइफ पार्टनर के साथ रोमांटिक ट्रिप भी प्लान कर सकते हैं
सिंह
इन तीनों ग्रहों के साथ आने से सबसे ज्यादा आप लकी हुए है.
आपकी वैवाहिक परेशानी दूर होने वाली है.
रोमांटिक रिश्तों में गर्माहट वापस आएगी.
सपनों को पूरा कर पाएंगे.
जीवन में खुशियां आने के इंतजार में हैं.
धन वृद्धि आपके लिए सबसे बड़े संतोष की बात होगी.
कुंभ
पुराने रूके कामों अब रफ्तार दिखेगी.
करियर तेजी से उन्नति करेगा.
रोमांटिक रिश्तों में प्रगाढ़ता आएगी.
आय बढ़ेगी और सेहत भी अच्छी रहेगी.
आपका आत्मविश्वास आपको नयी ऊंचाई देगा.
पार्टनरशिप में किया बिजनेस भी फायदा देगा
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)