October 2023 Monthly Rashifal : वैदिक ज्योतिष के अनुसार अक्टूबर 2023 में होने वाले कई ग्रहों के गोचर से सभी 12 राशियों पर असर दिखेगा. ऐसे कुछ को मिले जुले परिणाम मिलेंगे तो वहीं कुछ को बुरा समय देखने को मिल सकता है. लेकिन महज दो राशियां ऐसी हैं. जिनकों हर मोर्चे पर सफलता मिलनी तय है. इन दो भाग्यशाली राशियों के बारे में आपको बताएं लेकिन उससे पहले आपको बताते हैं, कि अक्टूबर 2023 में कब और कौन से गोचर हो रहे हैं.
 
बुध गोचर
बुद्धि के कारक ग्रह बुद्ध अब 01 अक्टूबर, 2023 की रात 08 बजकर 29 मिनट पर कन्या राशि में एंट्री लेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शुक्र गोचर
सुख और वैभव के कारक शुक्र 2 अक्टूबर 2023 को सिंह राशि में रात 12 बजकर 43 मिनट पर गोचर करेंगे.


मंगल गोचर
साहस और पराक्रम के ग्रह मंगल 3 अक्टूबर 2023 की शाम 5 बजकर 12 मिनट पर तुला में गोचर करेंगे.


सूर्य गोचर
ग्रहों के राजा सूर्य 18 अक्टूबर 2023 को दोपहर 1 बजकर 18 मिनट पर तुला में गोचर करेंगे.


राहु गोचर
राहु वक्री चाल के साथ मेष राशि में 30 अक्टूबर दोपहर 2 बजकर 13 मिनट पर तुला राशि में गोचर करेंगे.


केतु गोचर
किसी भी राशि में डेढ़ साल रहने वाले केतु 30 अक्टूबर 2023 को दोपहर 2 बजकर 13 मिनट पर तुला राशि में गोचर करेंगे.


वहीं अक्टूबर में दो ग्रहण भी होने हैं, जो वैदिक ज्योतिष की दृष्टि से बेहद खास है. इन दोनों ग्रहण का भी असर सभी 12 राशियों पर होता दिखेगा. सबसे पहले 14 अक्टूबर 2023 को साल का दूसरा सूर्य ग्रहण रात 8 बजकर 34 मिनट पर लगेगा और रात 2 बजकर 25 मिनट तक रहेगा. वहीं चंद्र ग्रहण 29 अक्टूबर 2023 को लगेगा ये साल का आखिरी चंद्र ग्रहण होगा जो रात 1 बजकर 5 मिनट से शुरू होकार 2 बजकर 24 मिनट तक होगा. लेकिन देश में नहीं दिखने के चलते इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा.


अब बात उन दो राशियों की जो अक्टूबर की लकी राशियां बन गयी है-
सिंह राशि

अक्टूबर का महीना आपके लिए कई सुनहरे मौके छिपाए हुए हैं, जरूरत है तो सिर्फ इन मौकों का सही इस्तेमाल करने की. इस महीने आपको लव लाइफ में मिठास का कुछ ज्यादा ही अनुभव होगा साथ ही वैवाहिक रिश्ता भी खूब फलेगा फूलेगा.  परिवार में सुख शांति रहेगी और सेहत भी अच्छी बनी रहेगी. नौकरीपेशा हैं तो रिजल्ट भी बेहतरीन रहेंगे और प्रमोशन भी होगा.


धनु राशि
आपके तीसरे भाव में बैठे वक्री शनि नौकरीपेशा लोगों को विदेश में नौकरी दिला सकते हैं. बिजनेस में मोटा मुनाफा कमाने का दिन है, परिवार में भी सुख शांति रहेगी और आपकी समझदारी से लोग प्रभावित होंगे. धन से जुड़े मामले में आपके पक्ष में हालात बनेंगे और मोटा मुनाफा होगा. सेहत अच्छी रहेगी और आप ऊर्जावान रहेंगे.


(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)