Astrology : वैदिक ज्योतिष में शुक्र को सुख समृद्धि का कारक ग्रह बताया गया है. जो की सिंतबर में मालव्य राजयोग का निर्माण कर रहे है. इस राजयोग का असर सभी 12 राशियों पर होगा. लेकिन तीन राशियों की तो किस्मत ही चमक जाएगी. चलिए बताते हैं सिंतबर की लकी राशियों के बारे में.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


मेष
सिंतबर में तुला राशि में आकर शुक्र मालव्य राजयोग बना रहे हैं, जिससे मेष राशि के 7वें भाव पर इसका असर होगा और वैवाहिक सुख चरम पर रहेगा. जीवनसाथी का साथ मिलने से हर बिगड़े काम बन जाएंगे. आत्मविश्वास चरम पर होगा. भौतिक सुख सुविधाओं पर खर्च करेंगे और इच्छाओं की पूर्ति होगी.



मकर
ये शुभ राजयोग आपके लिए करियर और बिजनेस के लिहाज से तरक्की देने वाला रहेगा. आय के एक से ज्यादा स्त्रोत बनेंगे और आपकी अधूरी पड़ी इच्छाओं की पूर्ति होनी शुरू हो जाएगी. सरकारी नौकरी की कोशिश है तो वो भी पूरी हो सकती है. ये ही नहीं जो लोग नौकरी कर रहे हैं, उसको प्रमोशन मिल सकता है.



कुंभ
ये राजयोग आपको उच्च अधिकारियों से लाभ दिला सकता है. देश विदेश की यात्रा करेंगे और सरकारी नौकरी की चाह है, तो वो भी पूरी हो सकती है. खासतौर पर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो सफलता मिल सकती है. आपके 9वें भाव में आकर शुक्र आपकी मेहनत का फल देंगे.



(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)