दो दिन बाद 4 राशियों की कुंडली में होगा बड़ा उलट फेर, नेम-फेम का मिलेगा डबल डोज़
Astrology : वैदिक ज्योतिष में धन, यश, समृद्धि और आनंद के प्रतीक ग्रह शुक्र है. जो संगीत, मीडिया, फिल्म इंडस्ट्री, ज्वैलरी, कीमती पत्थर और कॉस्मेटिक वस्तुओं के कारक है. शुक्र की उच्च स्थिति सुखद यात्राएं और उच्च स्तर की गाड़ियों का उपयोग दर्शाती है. शुक्र के वक्री होने से वैसे तो सभी 12 राशियां प्रभावित होंगी. लेकिन सिर्फ चार राशियां ही होंगी. जिन्हे शुक्र अपने स्वभाव के अनुरूप शुभफल देंगे.
Astrology : वैदिक ज्योतिष में धन, यश, समृद्धि और आनंद के प्रतीक ग्रह शुक्र है. जो संगीत, मीडिया, फिल्म इंडस्ट्री, ज्वैलरी, कीमती पत्थर और कॉस्मेटिक वस्तुओं के कारक है. शुक्र की उच्च स्थिति सुखद यात्राएं और उच्च स्तर की गाड़ियों का उपयोग दर्शाती है. शुक्र के वक्री होने से वैसे तो सभी 12 राशियां प्रभावित होंगी. लेकिन सिर्फ चार राशियां ही होंगी. जिन्हे शुक्र अपने स्वभाव के अनुरूप शुभफल देंगे.
वैदिक ज्योतिष के अनुसार शुक्र ग्रह 23 जुलाई को सुबह 6 बजकर 01 मिनट पर कर्क राशि में वक्री (Venus Retrograde) हो जाएंगे. जिससे वृषभ और सिंह समेत चार राशियों के लोग शुभता का अनुभव करेंगे. ये शुभता 7 अगस्त तक बनी रहेगी. जब शुक्र वक्री अवस्था में ही कर्क राशि में गोचर कर जाएंगे.
सिंह राशि
शुक्र आपको करियर में सफलता दिलाएगा.
कार्यक्षेत्र में सीनियर्स का साथ मिलेगा.
तरक्की संतुष्टी देगी.
परिवार का साथ बना रहेगा.
अविवाहित लोगों की शादी हो सकती है.
वैवाहिक सुख मिलेगा.
वृषभ राशि
शुक्र आपको इस दौरान अच्छे परिणाम देंगे.
खुद को साबित करने के बढ़िया मौके मिलेंगे.
करियर में अच्छी तरक्की मिलेगी.
जीवन में संतुष्टि का एहसास होगा.
बिजनेस में भी मुनाफा कमाएंगे.
लेकिन प्रेम संबंधों को संभालकर रखें.
मकर राशि
आपके 7वें भाव में शुक्र वक्री होकर आपके लिए लाभ की स्थिति लेकर आएगें.
धन कमाने के मामलों में फायदा मिलेगा.
जीवन में संतुष्टि आएगी. भाग्य का साथ मिलेगा
करियर से जुड़े सुखद परिणाम मिलेगें.
जीवन में सतुष्टि के भाव होंगे.
बिजनेस करने वालों के लिए समय शुभ है.
शेयर मार्केट में मुनाफा होगा(लेकिन विशेषज्ञ की सलाह के बाद ही निवेश की सोचें)
कन्या राशि
आप ज्यादा धन कमाने में सफलह होंगे.
भाग्य का पूरा साथ मिलने से आपके विदेश जाने के रास्ते खुलेंगे.
पिता का भी पूरा सहयोग मिलेगा.
कार्यक्षेत्र में पद और प्रतिष्ठा दोनों मिलेगी.
ये समय सकारात्मक परिणामों में भरा रहेगा.
आर्थिक दृष्टिकोण से ये समय शुभ है.
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है )