Astrology : वैदिक ज्योतिष में ग्रहों की चाल समय समय पर बदलती रहती है. ऐसा ही कुछ मार्च 2024 में हो रहा है. जब एक-दो नहीं बल्कि 5 ग्रह अपनी चाल में बदलाव करने वाले हैं. मार्च 2024 में शनि और बुध उदय होंगे तो वहीं शुक्र, मंगल, सूर्य का परिवर्तन होना भी सभी 12 राशियों को प्रभावित करने वाला है. खासतौर पर इन राशियों को इन परिवर्तनों से फायदा मिलेगा वो इस प्रकार हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


मार्च 2024 ग्रह परिवर्तन 
7 मार्च 2024- बुध ग्रह का मीन राशि में प्रवेश होगा. 
7 मार्च 2024 -शुक्र ग्रह का कुंभ राशि में प्रवेश होगा.(यहां पर शुक्र-शनि की युति बनेगी)
14 मार्च 2024- सूर्य ग्रह का मीन राशि में प्रवेश होगा.(यहां पर सूर्य-बुध की युति बनेगी)
15 मार्च 2024- बुध ग्रह का मीन राशि में उदय होगा.
18 मार्च 2024- शनि ग्रह का कुंभ राशि में उदय होगा.



कन्या 
लंबे समय से रूके काम को फिर से आरंभ कर पाएंगे.
पुराने झगड़ों का अंत होगा और धन वैभव की प्राप्ति होगी.
वैवाहिक सुख मिलेगा, जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा.
आपकी बोली मन मोहने वाली हो जाएगी.
समाज में आपका मान सम्मान बढ़ेगा.
परिवार के साथ सुखद दिन बीतेगा.


वृषभ 
आपको मेहनत का फल मिलेने वाला है.
आपके सीनियर्स और बॉस आपसे खुश रहेंगे.
नई नौकरी भी ज्वाइन कर सकते हैं.
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी है तो सफलता मिलेगी.
आय के नए स्त्रोत आपके खाते से जुड़ सकते हैं.
धन लाभ के पूरे आसार नजर आ रहे हैं.
लंबे वक्त से रुके काम पूरे होंगे.



कुंभ
आपकी कई समस्याओं का समाधान इस महीने होने वाला है.
बिजनेस करते हैं तो लाभ ही लाभ होगा.
नौकरीपेशा हैं तो खुशियां घर आएंगी.
आय के नए साधन बनने वाले हैं.
आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी.
शनि का उदय होना आपके लिए वरदान समान होगा.
जीवन में सकारात्मकता का अनुभव करेंगे.


 


(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)