Astrology: मंगल के कर्क राशि में गोचर से कई लोगों को नुकसान हो सकते हैं. अच्छा समय पलट सकता है और बनते काम बिगड़ सकते हैं. 10 मई को बन रहे इस अशुभ योग के चलते चार राशियों प्रभावित हो रही है. जिनको आर्थिक नुकसान हो सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंगल ग्रह 10 मई 2023 को दोपहर 01:44 मिनट पर गोचर करने वाले हैं. ये गोचर अशुभ है जिससे दरिद्र योग बनता है. जिस किसी जातक की कुंडली में ये योग हो वो कई परेशानियों से दो चार होता है.ग्रहों के राजा सूर्य का गोचर, इन राशि वालों की लगेगी नौकरी होगी तरक्की
 


मिथुन राशि
धनहानि हो सकती है. बेकार का खर्च और बिना सोचे समझें किया या निवेश परेशानी की वजह बन सकता है. किसी से ना तो पैसा उधार लें और ना ही दें. दोनों की सूरतों में आपको नुकसान हो सकता है. ये समय संभल कर निकालने का है.


तुला राशि
बहुत सोच समझकर निवेश करें तभी आप इस अशुभ योग से बच सकते हैं. हो सके तो प्रोपर्टी खरीदने का विचार इस दौरान त्याग दें वरना बड़ा नुकसान हो सकता है. पारिवारिक खर्च बढ़ेगे और आर्थिक रूप से खुद को कमजोर महसूस करेंगे.


मकर राशि
कोई निवेश ना ही करें तो बेहतर होगा. इस दौरान आप धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं. इसलिए अपने संचित धन को बचा कर रखें और लाइफ पार्टनर के साथ विवाद ना करें. गधी के दूध से लाखों की कमाई कर रहा एक स्कूल ड्रॉपआउट
 


 


मीन राशि
आपका बजट बिगड़ सकता है. जमा किया धन खर्च हो सकता है. ये फिजूलखर्च भी नहीं होगा बल्कि जरूरी खर्च होगा. आर्थिक मोर्चे पर कोई भी कदम बिना सोचे विचारे ना चले. प्रोपर्टी खरीदने में धोखा होने की आंशका है.


(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)


RBSE Result 2023 : मई में इस दिन आ रहा है, आरबीएसई 8वीं, 10वीं 12वीं का रिजल्ट Latest updates


Aaj Ka Rashifal 03 may 2023 : धनु,मकर, कुंभ और मीन के घर आएगी खुशखबरी, बढ़ेगा रोमांस