Astrology : वैदिक ज्योतिष के अनुसार 18 अगस्त 2023 को दोपहर 3 बजकर 14 मिनट पर मंगल का गोचर कन्या राशि में होगा. जिसका असर सभी 12 राशियों पर होगी लेकिन तीन राशियों को इस दौरान प्रबल धनलाभ होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैदिक ज्योतिष में मंगल के प्रभाव वाले लोग साहसी, आवेगशील और सीधे-सादे बताये गये हैं. मंगल भूमि, वास्तविक स्थिति, प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग का भी कारक होता है. ऐसे में मंगल का गोचर सभी 12 राशियों पर प्रभाव डालने वाला होगा. कुछ पर कम तो कुछ पर ज्यादा प्रभाव देखने को मिल सकता है. फिलहाल बात उन राशियों की जो फायदें में रहेंगी


ये भी पढ़ें : 


कल शुक्र की सिंह राशि में एंट्री, अगले 30 दिन दरवाजें पर खड़ी होगी किस्मत 


जब अपनी ही राशि में होगी सूर्य की एंट्री, 7 राशियों को मिलेगा मान सम्मान, सेहत और उच्च पद


Gajanana Sankashti Chaturthi: शुभ योग आज गजानन संकष्टी चतुर्थी, ऐसे करें पूजन तो मिलेगा शिव परिवार का आशीर्वाद
पूजा पाठ में क्यों लगाये जाते हैं केले के पत्ते, जानें असली वजह


सिंह 
आप लोगों के लिए मंगल ग्रह का राशि परिवर्तन शुभ होगा.
मंगल ग्रह आपकी राशि से धन भाव पर गोचर करेंगे.
आप आर्थिक रूप से मजबूत होंगे. आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती ह.
वहीं जो काम रुके हुए थे उनमें सफलता मिलेगी.
साथ ही कार्यस्थल पर आपका प्रभाव बढ़ेग.
जिससे लोग आपके जुड़ेंगे.
वाणी से लोगों को प्रभावित करेंगे.


मकर 
मंगल ग्रह का कन्या राशि में गोचर आपके लिए लाभप्रद सिद्ध होगा.
मंगल ग्रह आपकी गोचर कुंडली के नवम भाव में भ्रमण कर वाहन और प्राप्रर्टी खरीद के योग बना देंगे.
आपकी इनकम में भी इजाफा होगा.
आप कई माध्यमों से धन कमाने में सफल रहेंगे.
सभी भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है.
भाग्य का साथ रहेगा.
धर्म- कर्म के कार्यों में रुचि होगी.


वृश्चिक 
मंगल ग्रह का राशि परिवर्तन आपके लिए अनुकूल साबित हो सकता है.
ये गोचर आपकी राशि के इनकम भाव में होगा.
मंगल ग्रह आपकी राशि से लग्न और छठे भाव के स्वामी होंगे.
आपकी आय में बढ़ोतरी हो सकती है.
वहीं आय के नए स्त्रोत बनेंगे.
आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. 
कोर्ट- कचहरी के मामलों में आपको सफलता मिलेगी.
 पुराने निवेश से फायदा होगा.
प्रापर्टी के लेनदेन में फायदा होगा. (ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, जिसकी जी़ मीडिया पुष्टि नहीं करता है)