Astrology : वैदिक ज्योतिष में हर ग्रह एक निश्चित समय पर राशि बदलते रहते हैं. बुद्धि और व्यापार के दाता बुध भी अब मूल त्रिकोण राशि मिथुन में आकर 12 राशियों को प्रभावित कर रहे हैं. साथ ही मिथुन राशि में ही भद्र राजयोग बना कर तीन राशियों को भाग्यशाली बना रहे हैं.  चलिए जानते हैं ये कौन सी राशियां है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


कब बनता है भद्र राजयोग


अगर बुध अपनी राशि, मिथुन और कन्या के 1-4-10वें स्थान पर हो, तो भद्र राजयोग बन जाता है. इस जातक की कुंडली में ये योग बन जाएं. उसको सुख समृद्धि के साथ ही हर क्षेत्र में सफलता मिलती है. सेहत बढ़िया रहती है और अचानक पैतृक संपत्ति से लाभ भी हो सकता है.


मेष
तीसरे भाव मे बन रहा राजयोग आपके दिमाग के ताले खोल देगा और आपकी बुद्धि कौशल से आप कार्यक्षेत्र में अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन करने लगेंगे. आपके काम से आपके बॉस खुश होंगे. बिजनेस करते हैं, तो बड़ी डील हाथ लग सकती है. कुछ नया काम इस समय करना लाभकारी हो सकता है, क्योंकि भाग्य का पूरा साथ मिलने वाला है.



वृषभ
धन भाव में बना राजयोग आपको भाग्य के साथ साथ आर्थिक रूप से बलवान कर देगा. आपकी बोली से लोग प्रभावित होकर आपके प्रति आकर्षित हो सकते हैं. कार्यक्षेत्र में आपकी बात को सुना जाएगा. आप किसी बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा बन सकते हैं, जो भविष्य में करियर के लिहाज से अच्छा रहेगा.


मिथुन
लग्न भाव में बना राजयोग आपको समाज में अलग मुकाम देगा और आपकी बातों से लोग प्रभावित होंगे लगेंगे. आपकी बोली से आपके बिगड़ते काम भी बनने लगेंगे और वैवाहिक सुख भी चरम पर होगा. जिन जातकों का विवाह नहीं हुआ है. उसके लिए अच्छे रिश्ते भी आ सकते हैं.


 



डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है