अगले 6 दिन 4 राशियों पर मां लक्ष्मी करेगी धनवर्षा
Astrology : वैदिक ज्योतिष के अनुसार ग्रहों की चाल में हो रहे बदलाव बहुत कुछ बदल रहे हैं. जिनमें से एक है धन, यश, समृद्धि और आनंद के प्रतीक ग्रह शुक्र की चाल में बदलाव. जिसका असर अगले 6 दिन बना रहेगा और शुक्र ग्रह के प्रभाव से चार राशियों के लोगों को शुभता का अनुभव होगा.
Astrology : वैदिक ज्योतिष के अनुसार ग्रहों की चाल में हो रहे बदलाव बहुत कुछ बदल रहे हैं. जिनमें से एक है धन, यश, समृद्धि और आनंद के प्रतीक ग्रह शुक्र की चाल में बदलाव. जिसका असर अगले 6 दिन बना रहेगा और शुक्र ग्रह के प्रभाव से चार राशियों के लोगों को शुभता का अनुभव होगा.
वृषभ राशि
शुक्र आपको इस दौरान अच्छे परिणाम देंगे.
खुद को साबित करने के बढ़िया मौके मिलेंगे.
करियर में अच्छी तरक्की मिलेगी.
जीवन में संतुष्टि का एहसास होगा.
बिजनेस में भी मुनाफा कमाएंगे.
लेकिन प्रेम संबंधों को संभालकर रखें.
मकर राशि
आपके 7वें भाव में शुक्र वक्री होकर आपके लिए लाभ की स्थिति लेकर आएगें.
धन कमाने के मामलों में फायदा मिलेगा.
जीवन में संतुष्टि आएगी. भाग्य का साथ मिलेगा
करियर से जुड़े सुखद परिणाम मिलेगें.
जीवन में सतुष्टि के भाव होंगे.
बिजनेस करने वालों के लिए समय शुभ है.
शेयर मार्केट में मुनाफा होगा(लेकिन विशेषज्ञ की सलाह के बाद ही निवेश की सोचें)
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है )