Ravi Pushya Nakshatra Upay : हिंदी धर्म में रवि पुष्य नक्षत्र का विशेष महत्व है. इस दिन विशेष रूप से मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. वैसे भी हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य के लिए है पंचांग देखकर शुभ मुहूर्त को देखा जाता है. ऐसे में अब कल रवि पुष्य नक्षत्र लग रहा है, जो कि 8 जुलाई की सुबह तक रहेगा. इस दिन किया गया ये उपाय आपको लखपति बना सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


रवि पुष्य नक्षत्र तिथि (Ravi Pushya Nakshatra Kab Hai)
7 जुलाई सुबह 5 बजकर 29 मिनट से आरंभ होकर 8 जुलाई सुबह 5 बजकर 30 मिनट तक 


 रवि पुष्य नक्षत्र का महत्व (Ravi Pushya Nakshatra Kab Hai Importance)
ज्योतिष शास्त्र में बताये गये 27 नक्षत्रों में से रवि पुष्य नक्षत्र 8वें नंबर पर आता है, जिसे नक्षत्रों का राजा माना जाता है. अगर कुंडली में ग्रह और नक्षत्रों की स्थिति सही नहीं होती है तो फिर इस नक्षत्र को देखा जाता है. यानि अगर मात्र इन नक्षत्र की स्थिति ठीक हो तो सब ठीक हो जाता है. रविवार के दिन ये नक्षत्र हो तो इसे रवि पुष्य नक्षत्र और गुरुवार के दिन हो तो गुरु पुष्य नक्षत्र कहा जाता है,


ये भी पढ़ें ; शनि महाराज ने साल 2025 तक लिख दिया 2 राशियों का गोल्डन पीरियड, लेकिन ये राशियां रहे सावधान

दिवाली से पहले ही बोनस दे जाएंगे शनि महाराज, मिथुन समेत 3 राशियों की मौज

शुक्रवार को घर पर ऐसे करे श्रीयंत्र की स्थापना, कभी नहीं होगी धन दौलत की कमी

रवि पुष्य नक्षत्र उपाय (Ravi Pushya Nakshatra Upay)


किसी भी शुभ कार्य को आरंभ करने के लिए ये दिन सबसे अच्छा रहता है. साथ ही इस दिन किया गया ये उपाय आपको धनवान बना सकता है. रवि पुष्य नक्षत्र के दिन सोना-चांदी की खरीददारी करनी चाहिए. जिससे ज्यादा लाभ मिल सकता है.ये ही नहीं इस दिन गाड़ी या संपत्ति की खरीद भी अच्छी मानी जाती है. रवि पुष्य नक्षत्र के दिन दान करने के साथ ही गौ माता को गुड़ खिलाना चाहिए. मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए इन दिन कौड़ी, कलश, चंदन के अलावा शंख भी लाया जा सकता है. चने की दाल की खरीद भी इस दिन की जा सकती है जो शुभकर रहेगी. 


डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है