Astrology के अनुसार इस महीने मई में अबतक का सबसे बड़ा राशि परिवर्तन (Astronomical Transit) होगा. जब ग्रहों के देवता सूर्य देव चार दिन बाद यानि की 15 मई 2023 को गोचर करेंगे. जो 5 राशियों के लिए चमत्कार जैसा होगा. इन 5 राशियों के लोगों की किस्मत बस चमकने ही वाली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूरे ब्रह्मांड में ऊर्जा देने वाले सूर्य देव जब गोचर करते हैं तो सोई किस्मत भी जाग जाती है. ऐसी ही कुछ होना है 15 मई की सुबह 11 बजकर 58 मिनट पर जब 5 राशियों का भाग्योदय होगा. जिसके बाद 15 जून की शाम 6 बजकर 25 मिनट पर सूर्य फिर से गोचर करेंगे.


कर्क राशि
आपकी कुंडली के एकादश भाव में आकर सूर्यदेव आपकी सभी इच्छाएं की पूर्ति करेंगे. आय के नए स्त्रोत बनने के साथ ही. आप परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह से निभा सकेंगे. वैवाहिक जीवन या लव लाइफ में खुशियों की एंट्री होने ही वाली है.


सिंह राशि 
आपकी कुंडली के 10वें भाव में सूर्य का गोचर हर क्षेत्र में सफलता दिलाने वाला है. कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों का सहयोग मिलने के साथ ही समाज में मान सम्मान और प्रतिष्ठा भी मिलेगी. Nirjala Ekadashi 2023: निर्जला एकादशी व्रत की सही डेट और मुहूर्त यहां जानें
 


 


कन्या राशि 
आपकी कुंडली के 9वें भाव में सूर्य का गोचर समाज में ऊंचा पद दिलायेगा. आपके काम को सराहना होगी. अगर बेरोजगार हैं तो नौकरी मिल जाएगी. अगर नौकरीपेशा हैं तो प्रमोशन होगा. उच्च शिक्षा की चाह हो तो वो भी पूरी होगी.
 
मकर राशि
आपकी कुंडली के  5वें भाव में सूर्य का गोचर होगा और आप अबतक की सबसे मजबूत आर्थिक स्थिति को महसूस करेंगे. आध्यात्मिक रूचि भी बढ़ेगी. बिजनेस में भी मुनाफा होगा. आपको किसी बढ़िया नौकरी का ऑफर भी मिल सकता है. सिर्फ सेहत का ध्यान रखने की जरूरत है. 


(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)


16 मई से होगी इन राशियों की नई सुबह, बुध का साथ करेगा चिंताओं का नाश