Astrology : वैदिक ज्योतिष में ग्रह नक्षत्रों की स्थिति में परिवर्तन के चलते दैनिक जीवन में हालातों में बदलाव आता है. ऐसा ही एक बदलाव होगा 10 सितंबर को रविवार के दिन होगा. जब रवि पुष्य योग का निर्माण होगा. इस शुभ योग के बनने से तीन राशियों को ज्यादा मुनाफा होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि वैदिक ज्योतिष में किसी भी शुभ या मांगलिक कार्य को करने के लिए रवि पुष्य योग को सबसे शुभ योग बताया गया है. इस समय पर प्रॉपर्टी, गाड़ी और आभूषण खरीद जैसे काम शुभ माने जाते हैं. या फिर तंत्र मंत्र योग साधना के लिए भी ये योग शुभ बताया गया है.


वैदिक ज्योतिष शास्त्र में 27 नक्षत्रों में से रवि पुष्य योग 8वें स्थान पर आता है. जिसे अमरेज्य माना जाता है. ये शुभ रवि पुष्य योग 10 सितंबर को शाम 5 बजकर 6 मिनट से शुरू होकर 11 सितंबर को सुबह 6 बजकर 15 मिनट तक रहेगा. जिसका फायदा इन तीन राशियों को सबसे ज्यादा होगा.


इसके अलावा 10 सितंबर को अजा एकादशी के दिन वरीयान योग भी बन रहा है जो सुबह 11 बजकर 20 मिनट तक हैं और साथ ही एकादशी तिथि पर सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है. जो शाम को 5 बजकर 6 मिनट से लेकर अगली सुबह 6 बजकर 1 मिनट तक रहेगा.


कुल तीन शुभ योग रविवार को बन रहे हैं जिससे तीन राशियों को फायदा मिलेगा.


मिथुन राशि 
आपके आय के स्त्रोत बढ़ेंगे और आय में वृद्धि होगी.
कार्यों में सफलता और भाग्य का साथ रहेगा.
तीन शुभ योग आपके अटके कामों को रफ्तार देने आ रहे हैं.


सिंह राशि
धन वृद्धि होगी और शुभ योग बनने से फायदे में रहेंगे.
निवेश करना चाहते हैं तो शुभ समय है.
इस समय आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा.


तुला राशि
ये तीन योग आपको भाग्यशाली बना देंगे.
परिवार का साथ और प्यार पूरा मिलेगा.
आप तरक्की की सीढ़ियां चढ़ना शुरू कर देंगे
संतान की तरफ से गुड न्यूज मिलेगी.


(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)