Astrology : तर्क और बुद्धि के कारक बुध आज यानि की 23 अप्रैल 2023 की रात को अस्त होने वाले हैं.  जिसका कुछ राशियों पर सकारात्मक और कुछ पर नकारात्मक असर दिखेगा. लेकिन हम बात कर रहे हैं उस तीन रााशियों की जिनके लिए ये फायदेमंद होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैदिक ज्योतिष गणित बताती है कि आज  23 अप्रैल 2023 की रात 11 बजकर 58 मिनट पर मेष राशि में बुध अस्त होने वाले हैं. यहां आपको ये बताना जरूरी है कि कोई ग्रह अस्त कब होता है. जब भी कुंडली में एक ग्रह, सूर्य के पास आ जाता है तो उसे अस्त कहा जाता है. अस्त अवस्था में उस ग्रह की शक्ति शून्य हो जाती है. 


मेष राशि(Mesh Rashi)
पहले भाव में बुध अस्त होकर खूब काम कराएंगे.
आपकी मेहनत ही आपके करियर के लिहाज सार्थक रहेगी.
ये समय शुभ रहेगा और  तरक्की होगी.
प्रतियोगी परीक्षा में सफल हो सकते हैं.
शत्रुओं को मात दें पाएंगे.
 बिजनेस में फायदा और आत्मविश्वास दोनों होगा.


मिथुन राशि(Mithun Rashi)
11वें भाव में बुध अस्त हो रहे हैं. जो करियर के लिए अच्छा है.
भविष्य की योजनाएं बनेंगी और उसका फायदा दिखेगा.
बिजनेस में भी बड़ी डील हाथ लग सकती है.
कुछ नया करेंगे जो बिजनेस में मददगार होगा.


कन्या राशि (Kanya Rashi)
8वें भाव में बुध अस्त होने से कार्यक्षेत्र में सम्मान मिलेगा.
शेयर बाजार में निवेश का फायदा मिलेगा.
बिजनेस करने वालों को संभलना होगा.
मेहनत से ही भविष्य सुधरेगा.


(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है )