Astrology : साल 2024 में अप्रैल में शनि और गुरु का गोचर होगा ये दोहरा गोचर इन राशियों के लिए शुभफलदायी रहेगा.  जिसका असर सभी 12 राशियों पर होगा, लेकिन तीन राशियों का भाग्य जाग जाएगा. फिलहाल राहु ग्रह मीन राशि में विराजमान हैं और गुरु मेष राशि में हैं. वहीं शनि की स्थिति कुंभ में बनी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लेकिन 6 अप्रैल 2024 को शनि देव, राहु के नक्षत्र शतभिषा और इसके बाद गुरु के नक्षत्र पूर्वाभद्र में प्रवेश कर जाएंगे. जिसका प्रभाव तीन राशियों पर सकारात्मक रहेगा और दो ग्रहों शनि और गुरु की कृपा तीन राशियों पर होगी. चलिए बताते हैं ये कौन कौन सी राशियां हैं.


सिंह 
शनि और गुरु मिलकर आपके 9वें और 10वें भाव को प्रभावित करेंगे.
पुरानी समस्याओं का खात्मा होगा और मेहनत का फल मिलेगा.
मनचाही नौकरी या पोस्टिंग लग सकती है.
माता पिता और गुरुजन का अपमान ना करें.
फैसले करने पर जल्दबाजी नुकसान दे सकती है.


मिथुन
शनि और गुरु आपके 11वें भाव को जागृत करेंगे.
धन धान्य बढ़ेगा और आर्थिक स्थिति सुधरेगी.
बॉस आपके खुश होंगे और तारीफ होगी.
आत्मविश्वास और सही फैसले करने की क्षमता विकसित होगी.


धनु
शनि और गुरु के गोचर से आपका 5वां भाव प्रभावित होगा.
संतान की तरफ से गुड न्यूज मिल सकती है.
नौकरी नहीं है तो 30 अप्रैल के बाद मिल सकती है.
लव लाइफ अच्छी रहेगा और सेहत भी अच्छी रहेगी.
भाग्य का पूरा साथ मिलेगा.


(डिस्क्लेमर - ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)