Poonam Rajasthani : सोशल मीडिया ने कई प्रतिभाओं को पहचान दी है. बस प्रतिभा होनी चाहिए. बाड़मेर के खारा गांव की पूनम राजस्थानी इसका जीता जागता उदाहरण हैं. पूनम सिर्फ 7वीं क्लास तक पढ़ सकी है. 13-14 साल में उनका बाल विवाह हो गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वक्त बीता और पूनम में सोशल मीडिया का सहारा लेकर अब यू ट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम तक अपने लाखों फॉलोअर्स कमा लिये हैं. क्वीन ऑफ मारवाड़ कहलाने वाली पूनम राजस्थानी के मासूम चेहरे और बिल्कुल ठेठ राजस्थानी स्टाइल को खूब पसंद किया जाता है.


अपने घर में राजस्थानी परिवेश को दिखाते हुए पूनम की बोलचाल का तरीका सिर्फ राजस्थानी ही नहीं दूसरे राज्यों के लोग भी देखना पसंद करते हैं. सास -बहु- ननद की नोंकझोंक और आम गांव के परिवार के छोटे छोटे टॉपिक पर खुद ही सारे किरदार निभाने वाली पूनम राजस्थानी अब लोकप्रिय सोशल मीडिया स्टार हैं.


अब हर महीने एक लाख तक कमाने वाली पूनम राजस्थानी के मुताबिक मैं सिर्फ एक अपवाद हूं. आप अपनी बेटी को जरूर पढ़ाएं. शादी के बाद पहले पूनम में सिलाई और कढ़ाई का काम किया था लेकिन ज्यादा कुछ कमाई नहीं हुई.


टिक टॉक पर वीडियो बनाकर आज  यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर पूनम राजस्थानी के सोशल मीडिया पर 10 लाख से ज्यादा फ़ॉलोअर्स हो चुके हैं. जो ये साबित करता है कि अगर दृढ़ इच्छाशक्ति हो और किस्मत साथ दें, तो कुछ भी संभव हैं.