रातोंरात वायरल हो गया सचिन तेंदुलकर का ये पोस्ट, साथी क्रिकेटर ने स्टीव बकनर का ले लिया नाम
Advertisement
trendingNow12518122

रातोंरात वायरल हो गया सचिन तेंदुलकर का ये पोस्ट, साथी क्रिकेटर ने स्टीव बकनर का ले लिया नाम

Sachin Tendulkar vs Steve Bucknor: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने 11 साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. उसके बाद से भी वह लगातार चर्चा में रहते हैं. सोशल मीडिया से लेकर विज्ञापनों तक में तेंदुलकर छाए रहते हैं.

रातोंरात वायरल हो गया सचिन तेंदुलकर का ये पोस्ट, साथी क्रिकेटर ने स्टीव बकनर का ले लिया नाम

Sachin Tendulkar vs Steve Bucknor: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने 11 साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. उसके बाद से भी वह लगातार चर्चा में रहते हैं. सोशल मीडिया से लेकर विज्ञापनों तक में तेंदुलकर छाए रहते हैं. वह ट्विटर पर साफ और सरल शब्दों में मैच को लेकर रिव्यू भी देते हैं. अब उनका एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिस पर सभी अपना रिएक्शन दे रहे हैं. यहां तक कि कुछ ने तो पूर्व अंपायर स्टीव बकनर का नाम ले लिया.

सचिन का मजेदार पोस्ट

सचिन ने शनिवार को तीन बड़े पेड़ों के सामने बल्लेबाजी के पोज में खड़े होकर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''क्या आप अनुमान लगा सकते हैं कि किस अंपायर ने स्टंप को इतना बड़ा महसूस कराया?" मास्टर ब्लास्टर ने एक सोचने वाली इमोजी भी लगाई. पोस्ट को देखते ही लोगों के दिमाग में सबसे पहला नाम बकनर का आया. पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी ट्वीट में उनका नाम लिया. सचिन के साथ कई टेस्ट मैच खेल चुके आकाश ने लिखा, ''स्टीव बकनर...खासकर जब आप बल्लेबाजी कर रहे थे.'' 

 

 

 

 

ये भी पढ़ें: Border-Gavaskar Trophy: पर्थ टेस्ट में कौन लेगा रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जगह? 3 चौंकाने वाले नाम आए सामने

जब बकनर के गलत फैसले का शिकार हुए सचिन

दरअसल, सचिन और बकनर के बीच एक इतिहास है. दिसंबर 2003 में ब्रिस्बेन टेस्ट के दौरान पहली पारी में जेसन गिलेस्पी की एक गेंद सचिन के पैड पर लगी. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने अपील की. कमेंटेटरों को लगा कि गेंद थोड़ी ज्यादा उछल गई थी. बकनर ने सचिन को एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया. इस फैसले से सचिन हैरान रह गए. कमेंट्री कर रहे टोनी ग्रेग ने कहा,''यह एक भयानक फैसला है.'' सचिन ने इसका विरोध नहीं किया और सीधे ड्रेसिंग रूम वापस चले गए. आकाश उस मैच में भारतीय टीम का हिस्सा थे.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: पर्थ से फैंस के लिए आई खुशखबरी, टीम इंडिया का दिग्गज बैटर हुआ फिट, पर्थ टेस्ट में करेगा ओपनिंग!

पाकिस्तान के खिलाफ भी हुआ था ऐसा

2005 में भी बकनर ने तेंदुलकर के साथ ऐसा ही किया था. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट के दौरान ईडन में दूसरी पारी में सचिन को आउट दे दिया गया. गेंद सचिन के बल्ले से नहीं लगी थी. बॉलर और फील्डर्स ने आधे मन से अपील की. ऐसा लगा कि बकनर उनका साथ नहीं देंगे, लेकिन उन्होंने उंगली उठा दी. एक बार फिर से सचिन उनके गलत फैसले का शिकार बन गए. रिटायरमेंट के बाद बकनर ने अपनी गलतियां स्वीकारी थीं.

Trending news