Hariyali Teej 2023 : श्रावण मास के शुक्‍ल पक्ष की तृतीया का आरंभ 18 अगस्‍त को रात 8 बजकर 1 मिनट से लेकर 19 अगस्‍त यानि की आज को देर रात 10 बजकर 19 मिनट तक रहेगा. इसलिए उदया तिथि की मान्‍यता के अनुसार तीज का त्‍योहार 19 अगस्‍त यानि की आज ही मनाया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हरियाली तीज के दिन राजस्थान समेत कई पूरे देश में महिलाएं व्रत करती है. कुछ स्‍थानों पर महिलाएं निर्जला व्रत करती हैं और कुछ स्‍थानों पर फलाहार करके ये व्रत किया जाता है. इस दिन महिलाएं हाथों में मेहंदी भी लगाती हैं और सोलह श्रृंगार कर रहती हैं.


आज के दिन हरे रंग को खास महत्‍व है. सुहागिन महिलाएँ सिर से पांव तक हरे रंग का श्रृंगार करती हैं. वैदिक ज्योतिष में  हरे रंग को बुध से जोड़कर देखा जाता है. इस दिन हरा रंग धारण करने से बुध ग्रह मजबूत होता है और संतान सुख मिलता है. साथ ही बुध ग्रह के प्रभाव से घर में सुख समृद्धि बढ़ती है.


हरियाली तीज 2023 के उपाय
हरियाली तीज 2023 मन चाहा जीवनसाथी पाने के लिए  भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है. मंदिर में मनवांछित वर का स्मरण कर 11 दीपक जलाये जाते हैं.
पति पत्नी की बीच रिश्ते को मजबूत करने के लिए आज के दिन माता पार्वती को केसर का दूध आर्पित किया जाता है साथ ही सोलह श्रृंगार का सामान चढ़ाया जाता है. साथ ही 
हरियाली तीज पर अगर किसी की शादी में देरी हो रही है तो फिर पार्वती माता को हल्दी की 11 गांठे अर्पित कर देनी चाहिए. 
हरियाली तीज के दिन अगर किसी गरीब बच्चे को खिलौने दान किये जाते हैं तो फिर संतान की प्राप्ति होती है.
पूजा की थाली को सास के हाथों में देने से ससुराल में प्यार और सम्मान मिलता है.