Vastu Tips For Home : वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में सकारात्मकता का परिवार के हर सदस्य की जीवन पर असर पड़ता है. ऐसे बिल्कुल नहीं है कि जो वास्तुशास्त्र के नियमों को मान रहा है, सिर्फ उसका भला होगा. बल्कि जिस घर में ये नियम माने जा रहें हैं. उस घर का हर सदस्य तरक्की की सीढ़ियां धीरे धीरे चढ़ता जाता है.
 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


वास्तु नियम आसान हैं, जो घर बनने से पहले या फिर घर बनने के बाद भी अपनाएं जा सकते हैं. जैसे की फिटकरी से जुड़ें ये नियम जो ना सिर्फ तरक्की में सहायक बनेंगे बल्कि घर की नकारात्मकता का भी नाश कर देंगे. तो चलिए बताते हैं फिटकरी से जुड़े वास्तु टिप्स



घर को नेगेटिव एनर्जी से बचाने के लिए एक काँच की प्लेट में फिटकरी के कुछ टुकड़े रखें और इसे खिड़की, दरवाजे या बालकनी में रख दें. लेकिन ध्यान रहें कि हर महीने फिटकरी के टुकड़े बदले.  ऐसा करने पर घर का वास्तु दोष खत्म होगा. याद रहे, हर कमरे में 50 ग्राम फिटरी रखी जाएं.


आपके घर का बाथरूम नेकेटिव एनर्जी को समाएं हुए हो सकता है. ऐसे में एक कटोरे में फिटकरी भरकर बाथरूम में भर दें. हर महीने इस कटोरे में रखी फिटकरी को बदलें. इससे बाथरूम से घर में फैलने वाली नेगेटिव एनर्जी का नाश होगा और पॉजीटिविटी रहेगी.


अगर आपने नई प्रोपर्टी खरीदी है, लेकिन लगातार उसके बाद से आपको नुकसान हो रहा है. तो फिर उस प्रोपर्टी के कोने में फिटकरी का टुकड़ा रखें. ये जगह ऐसी होनी चाहिए जहां किसी की भी नजर ना पड़ें. ऐसा करने से पैसों की किल्लत खत्म होगी और वास्तुदोष का नाश होगा.


अगर बिजनेस में या दुकान में नुकसान ज्यादा हो रहा है, तो फिर काले कपड़े में फिटकरी बांधकर दुकान या ऑफिस के मेन गेट पर टांग दें. इससे आस पास की नकारात्मक शक्तियां खत्म हो जाएंगी और बिजनेस में फायदा होगा. घर में अगर ज्यादा परेशानी है तो पोंछा लगाते वक्त पानी में फिटकरी और नमक मिलाकर पोंछा लगाएं.



मेहनत का फल नहीं मिल रहा हो तो घर की तिजोरी या फिर कार्यस्थल पर जहां भी आप पैसे रखते हैं. लाल कपड़ा बिछाकर उस पर 50 ग्राम फिटकरी रख दें. शुक्रवार के दिन पूजा पाठ और स्नान के बाद ये उपाय आपको तुरंत फल देगा.


घर में आए दिन हो रहे झगड़ों से परेशान हैं तो रात को पलंग के नीचे एक लोटे में फिटकरी के कुछ टुकड़े डालकर रखें. सुबह इस पानी को पीपल के पेड़ पर चढ़ा दें. ये उपाय आपको एक महीने तक करना है. इससे घर में क्लेश की शांति होगी और परिवार के लोगों के बीच प्यार बढ़ेगा.



अगर सोते वक्त बुरे सपने या फिर डर लग रहा है, तो एक काले कपड़े में फिटकरी बांध लें और बिस्तर के नीचे रखें. ये टोटका असरदार है आपको बुरे सपने बिल्कुल नहीं आएगे और आप चैन की नींद ले जाएंगे. ये टोटका आप मंगलवार या फिर रविवार के दिन कर सकते हैं.


(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पु्ष्टि नहीं करता है )