(June 2023 horoscope)जून 2023 में 5 बड़े गोचर होंगे. बुध और सूर्य के साथ ही शनि भी वक्री होंगे. वैदिक ज्योतिष के अनुसार जून में होने वाले ये परिवर्तन तीन राशियों को जून महीनें की लकी राशियां बना देंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जून में होने वाले गोचर
सबसे पहला बुध का वृषभ राशि में गोचर होगा.ये गोचर 7 जून 2023 की शाम 7 बजकर 40 मिनट पर होगा. जब बुध वृषभ राशि में गोचर करेंगे.
फिर सूर्य का मिथुन राशि में गोचर 15 जून 2023 की शाम 6 बजकर 07 मिनट पर होगा. सूर्य मिथुन राशि में गोचर करेंगे.
तीसरा परिवर्तन शनि करेंगे. शनि कुंभ राशि में वक्री हो जाएंगे. ये 17 जून 2023 की रात 10 बजकर 48 मिनट पर होगा. 
चौथा परिवर्तन जब बुध वृषभ राशि में अस्त होंगे. ये 19 जून 2023 की सुबह 7 बजकर 16 मिनट पर होगा.
जिसके बाद जून महीने का आखिरी गोचर बुध का होगा. ये 24 जून 2023 की दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर होगा और बुध मिथुन राशि में गोचर करेंगे.


जून में 5 गोचर से इन राशियों को सबसे ज्यादा फायदा


वृषभ राशि
परिवार, करियर और नौकरी के लिए ये परिवर्तन अच्छा रहेगा. 
बुद्धि और विवेक से शानदार कामयाबी हासिल करेगें. 
विदेश जाने की इच्छा है तो वो भी पूरी हो सकती है. 
आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी आपका ध्यान भी धनलाभ पर ही रहेगा. 
लव लाइफ में प्रगाढ़ता आएगी. 
वैवाहिक जीवन में मधुरता घुलेगी. 
बिजनेस करने वाले लोगों के लिए लाभ का समय होगा. 


कन्या राशि
आपकी कार्यक्षमता लोगों को आकर्षित करेंगी.
नौकरी के नए मौके भी मिल सकते हैं. 
करियर ऊंचाई पर होगा.
बिजसेन में नई प्लानिंग का फायदा मिलेगा. 
विरोधियों को मात दें पाने में सक्षम होंगे. 
भाग्य का पूरा साथ आपको मिलेगा.
आर्थिक पक्ष मजबूत होगा.
जीवनसाथी के साथ संबंध मजबूत होंगे. 
परिवार में सुख शांति बनी रहेगी. 
धनलाभ प्रचूर होगा. 
एक से ज्यादा आय के स्त्रोत से धन आगमन होगा.


मकर राशि
जून का महीना आपको भाग्यशाली बना देगा. 
करियर के लिहाज से आपके लिए परिणाम अच्छे रहेंगे. 
उच्च पद और तरक्की हासिल होगी. 
विदेश में नौकरी भी मिल सकती है.
प्रमोशन होगा, बिजनेस करने वालों के लिए ये समय शुभ फलदायी है. 
लाभ के कई मौके आपको मिलेंगे. काम को लेकर यात्राएं भी होंगी.
शेयर बाजार में निवेश करने वाले मोटा मुनाफा कमा पाएंगे.
रिश्तों में मधुरता आएगी. 
आप ऊर्जा से भरें रहेंगे और अच्छा धनलाभ लेंगे.
खुशहाल जीवन होगा और आध्यात्म की तरफ झुकाव होगा.



(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)


सूर्य और गुरु मिलकर लिख रहे तीन राशियों का चमकता भाग्य, क्या आप हैं शामिल