July Horoscope 2023 : आज से ठीक 10 दिन के बाद यानि की जुलाई के महीने में तीन ग्रह गोचर करेंगे. किसी भी ग्रह का गोचर सभी 12 राशियों के जीवन पर सकारात्मक या नकारात्मक प्रभाव डालता है. जुलाई में तीन ग्रह राशि बदलने वाले हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे में कई राशियों के लिए ये सुनहरे मौके के जैसा होगा. जब आगे बढ़ने के कई मौके मिलेंगे और सपने साकार होंगे. जरूरत है तो सिर्फ इन गोचरों के शुभ समय का सद्उपयोग करने का. तो चलिए बताते हैं आपको जुलाई की महीने में कौन कौन से गोचर हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें : 
आज दोपहर बाद गुरु गोचर, इन राशियों के चेहरे पर लाएगा बड़ी सी मुस्कान


Aaj Ka Panchang 21 June 2023 : आज बुधवार को श्री गणेशजी की पूजा का शुभ मुहूर्त और राहुकाल


Rashifal Today : मेष-कर्क-मीन का ड्रीम डे आज, सिंह-मिथुन गुस्से पर रखें काबू


मंगल गोचर- 1 जुलाई को मंगल ग्रह सिंह राशि में गोचर कर जाएंगे. और अगस्त तक इसी अवस्था में रह कर सभी 12 राशियों को प्रभावित करेंगे. साहस, पराक्रम, प्रोपर्टी और विवाह के कारक ग्रह मंगल का गोचर कुछ राशियों के लिए लाभ दायक रहेगा.


मंगल गोचर से इन राशियों को फायदा


बुध गोचर- 8 जुलाई को बुध ग्रह चंद्रमा की राशि वाली कर्क राशि में प्रवेश कर जाएगे. यहां सूर्यदेव पहले से ही विराजमान होंगे. ऐसे में बुध और सूर्य की युति से बुधादित्य योग बन जाएगा जो कई राशियों के लिए शुभ कारक होगा.
बुध गोचर से इन राशियों को मोटी सैलरी और इंसेंटिव का तोहफा
 


शुक्र गोचर- वैभव, धन और विलासिता के कारक ग्रह शुक्र 7 जुलाई को सूर्य की राशि सिंह में प्रवेश करेंगे. वर्तमान में शुक्र, कर्क राशि में है. इस गोचर से कई राशियों के जातकों को भौतिक सुखों का अंबार मिल जाएगा.
शुक्र करेंगे इन राशियों पर नोटों की बरसात
 


जुलाई में हो रहे ये तीन गोचर (Astronomical Transit) इन 7 राशियों को मालामाल करने वाले हैं
मेष राशि 
आपके लिए लाभ की स्थिति बनेगी.
जीवन में बड़ा बदलाव आएगा.
मेहनत से किये काम की तारीफ होगी.
जीवनसाथी से बात करते समय बोली का ध्यान रखें.
निवेश सोच समझकर करें.


वृषभ राशि 
नई गाड़ी और प्रोपर्टी खरीद के योग बनेंगे.
शुभ फल प्राप्त होंगे.
नौकरीपेशा हैं तो नई जिम्मेदारी मिलेगी.
आर्थिक मामलों में सफल होंगे.
रियल स्टेट का काम करने वाले फायदे में रहेंगे.


कर्क राशि 
अटके काम पूरें होंगे
परिवार का सहयोग मिलेगा.
ऑफिस में लाभ मिलेगा.
फैसले सोच समझकर लें.
मेहनत का फल मिलेगा.
आय में वृद्धि होगी.


कन्या राशि 
आर्थिक स्थिति में सुधार दिखेगा.
सेहत को लेकर सावधान रहें.
कार्यक्षेत्र में सहयोग मिलेगा.
वाणी पर संयम रखें.
निवेश से फायदा होगा.
करियर में उड़ान भरेंगे.


तुला राशि
जुलाई का महीना आपके लिए शुभ रहेगा.
आय में बढ़ोत्तरी के साथ ही नए स्त्रोत बनेंगे.
भाग्य का पूरा साथ आपको मिलेगा.
आपके शत्रु पराजित होंगे.
आर्थिक मजबूती आएगी.
निवेश का फायदा होगा.


कुंभ राशि 
बिजनेस करते हैं तो फायदा होगा.
पति पत्नी के रिश्ते मधुर होंगे.
अचानक धनलाभ होगा.
मीडिया क्षेत्र से जुड़े लोगों को मोटा मुनाफा होगा.
आत्मविश्वास चरम पर होगा.
अविवाहितों की शादी हो सकती है.


मीन राशि
आय बढ़ेगी.
नौकरी में अनुकूल समय होगा.
करियर में ग्रोथ दिखेगी.
परिवार में खुशियां आएंगी.
विदेश में नौकरी का मौका मिल सकता है.
सेहत अच्छी रहेगी.


(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है )