Astrology वैदिक ज्योतिष के अनुसार मंगल ग्रह को योद्धा और सेनानायक कहा गया है. जो स्वभाव से उग्र है. अगले महीने यानि की जुलाई में 1 तारीख को मंगल ग्रह गोचर करने वाले हैं, जिससे इन राशियों के लोगों में बड़ा बदलाव आएगा.
Trending Photos
Astrology वैदिक ज्योतिष के अनुसार मंगल ग्रह को योद्धा और सेनानायक कहा गया है. जो स्वभाव से उग्र है. अगले महीने यानि की जुलाई में 1 तारीख को मंगल ग्रह गोचर करने वाले हैं, जिससे इन राशियों के लोगों में बड़ा बदलाव आएगा.
मंगल ग्रह का सिंह राशि में गोचर होने वाला है एक जुलाई को रात 1 बजकर 52 मिनट पर मंगल ग्रह, सिंह राशि में गोचर करेंगे. जिसका असर सभी 12 राशियों पर होगा लेकिन कुछ राशियों के लिए ये समय बहुत शुभ रहेगा.
मेष राशि
5वें भाव में मंगल गोचर होगा जिससे आप जिंदगी के बड़े फैसलें लेंगे.
ये फैसले आपके भविष्य की नींव को रखेंगे.
करियर में अपार सफलता मिलेगी.
आर्थिक रूप से आपको फायदा होगा, लेकिन थोड़ा इंतजार के बाद
कर्क राशि
दूसरे भाव में मंगल का गोचर आपके लिए धनलाभ ला रहा है.
आपका पूरा ध्यान ज्यादा धन कमाने पर होगा.
करियर के लिए ये समय अनुकूल रहेगा.
नौकरी में बढ़िया प्रदर्शन रहेगा.
उच्च अधिकारी आपसे खुश रहेंगे.
प्रमोशन मिलने के पूरे चांस हैं.
सिंह राशि
पहले भाव में मंगल का गोचर आपके लिए संपत्ति से लाभ लाएगा
संतान प्राप्ति की कोशिश पूरी होगी.
भाग्य का साथ मिलेगा.
नौकरी के साथ साइट बिजनेस कर सकते हैं.
विदेश से भी मुनाफा हो सकता है.
वृश्चिक राशि
10वें भाव में मंगल का गोचर होगा.
आप अपनी मेहनत से सफलता का स्वाद चखेंगे.
करियर के लिए ये समय उत्तम रहेगा.
प्रमोशन के प्रबल चांस हैं.
मन खुश रहेगा और परिवार में सुख शांति रहेगी.
कुंभ राशि
7वें भाव में मंगल का गोचर आपको भाग्यशाली बनाएंगा.
उच्च पद हासिल करेंगे.
विदेश यात्रा फलदायी रहेगी.
भाग्य का साथ तीव्र गति से मुनाफा कराएगा.
विरोध परास्त होंगे और आर्थिक मजबूत आएगी.
मीन राशि
6वें भाव में मंगल का गोचर आपके लिए शुभफलदायी होगा.
धनलाभ के योग बनेंगे लेकिन खर्च भी होगा.
करियर के लिए ये समय शुभता से भरा है.
सरकारी नौकरी भी लग सकती है.
बिजनेस में भी फायदा होगा.
लेकिन खर्च पर काबू रखें.
(ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, जिसकी जी़ मीडिया पुष्टि नहीं करता है)